rod1 https://jaivardhannews.com/elevated-road-will-be-built-on-the-lines-of-mumbai-from-sewali-to-dwarkadhish-temple-in-rajsamand/

ऐतिहासिक राजसमंद झील किनारे ठंडी हवाओं का आनंद उठाते हुए अब श्रद्धालु सेवाली से सीधे श्री द्वारकाधीश मंदिर जा सकेंगे। इसके लिए इसके लिए राज्य सरकार द्वारा रूडीप के प्रथम व द्वितीय चरण के तहत 30 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इसकी डीपीआर (प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के लिए 21 लाख रुपए अलग से जारी किए हैं।

राजसमंद नगरपरिषद सभापति अशोक टांक ने बताया कि पुष्टि मार्ग की तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर में श्री प्रभु के दर्शन के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु आते हैं। मंदिर जाने का एकमात्र रास्ता कांकरोली के मुखर्जी चौराहे से ही है, जो रास्ता तंग होकर एकमात्र है। श्रद्धालु श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के साथ राजसमंद झील, ऐतिहासिक नौचोकी पाल को निहार सकें। इसके लिए श्री द्वारकाधीश मंदिर से सेवाली तक झील किनारे एलीवेटेड रोड का निर्माण कराया जाएगा, जिससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया हो सकेगा।

डॉ. जोशी ने जो कहा, करके दिखाया

सभापति अशोक टांक ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने राजसमंद की जनता से चुनाव से पहले जो वादा किया है, वह करके दिखाया। डॉ. जोशी की अनुशंषा पर स्वायत्त शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने सेवाली से द्वारकाधीश मंदिर तक एलीवेटेड रोड के लिए करीब 30 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। साथ ही मध्यप्रदेश के ग्वालियर की फर्म मैसर्स इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सर्विसेज को प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का आदेश दिया है। तीन माह में डीपीआर तैयार कर दी जाएगी और इसी वित्तीय वर्ष में रोड का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

मुंबई की तर्ज पर बनेगा रोड

नगरपरिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि सेवाली से द्वारकाधीश मंदिर तक का मार्ग मुंबई में बान्द्रा से वर्ली तक समुद्र पर बने राजीव गांधी सागर सेतु की तरह का आकर्षक एलीवेटेड रोड होगा। यह मार्ग न सिर्फ दर्शनार्थियों के लिए मंदिर तक पहुंच का सुगम मार्ग होगा, बल्कि वे इस मार्ग से हमारी राजसमंद झील के सौंदर्य को भी निहार सकेंगे।

वैकल्पिक रास्ते से आमजन को राहत

सेवाली से द्वारकाधीश मंदिर तक नया वैकल्पिक रोड बनने के बाद आमजन को राहत मिलेगी। पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ जुलूस, रैली, धरना प्रदर्शन के दौरान कई बार राजनगर- कांकरोली का मुख्य रास्ता बंद रहता है, तब लोगों को दिक्कत होती है। ऐसे में अब नया वैकल्पिक रोड बनने से आम लोगों को भी आवागमन में राहत मिलेगी।