Jaivardhan News

राजसमंद : कर्मचारी ने माईंस मालिक पर तीन महीने तक बंधक बनाकर रखने का लगाया आरोप, प्रकरण दर्ज

01 16 https://jaivardhannews.com/employee-accuses-mine-owner-of-keeping-him-hostage-for-three-months-case-registered/

देवगढ़ क्षैत्र की एक मार्बल माईंस पर कार्य करने वाले मजदूर ने माईंस मालिक पर तीन महीने तक बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने माइंस मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

देवगढ़ पुलिस थाने में शुक्रवार को मिलन ग्रेनाईट माईंस काकरोद के मालिक और मैनेजर के खिलाफ एक कर्मचारी ने मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जबरन माईंस में मार्बल की कटींग मशीन चलवाई गई। मशीन से गिरने के बाद अस्पताल में इलाज करवाकर बंधक बना लिया। मालिक मंगलराम और मैनेजर रवि ने 3 महीने तक प्रताड़ित किया। पुलिस कर्मचारी की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।

देवगढ़ थाना अधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि मध्यप्रदेश के तहसील मझौली के चुवाही निवासी शिवेंद्रसिंह पुत्र रासीसिंह ने माईंस मालिक और मैनेजर के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि दिसंबर 2021 से वह मिलने ग्रेनाइट माईंस में पत्थर कटिंग की वारसोव मशीन पर हेल्पर का काम करता था। 20 जनवरी को मशीन का ड्राईवर नहीं आया तो मालिक और मैनेजर ने मशीन चलाने के लिए कह दिया। मशीन चलाने के दौरान संतुलन बिगड़ने से कर्मचारी माईंस में गिर कर घायल हो गया।

माईंस पर कार्य करने वाले अन्य मजदूरों ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अस्पताल से छुट्टी होने के बाद माईंस मालिक और मैनेजर माईंस पर बने लेबर रुम पर ले गए। लेबर रुम में तीन महीने तक बंधक बना कर रखा गया। पुनः इलाज करवाने के लिए अस्पताल भी नहीं लेकर गए। इस पर कर्मचारी ने परिजनों को सूचना दी । माईंस से निकलने के बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट पर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version