Cattle Smuggler https://jaivardhannews.com/encounter-between-cattle-smuggler-and-police/

Cattle Smuggler : भरतपुर में शुक्रवार रात डेढ़ बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जब पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT-5) गौतस्करों के साथ मुठभेड़ में उलझ गई। अचानक हुए इस हमले ने पुलिसकर्मियों को सकते में डाल दिया। अपनी जान बचाने के लिए जवानों ने पहले खुद को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और फिर जवाबी कार्रवाई शुरू की। लगभग 5 राउंड फायरिंग हुई जिसमें 4 तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे। हालांकि, एक तस्कर दीवार कूदते समय घायल हो गया और उसे पुलिस ने दबोच लिया। घायल तस्कर के पास से एक देसी कट्‌टा और 10 कारतूस बरामद हुए हैं।

Bharatpur News : QRT-5 के इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल सुरजानी मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात 1 बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि नदबई के रौनीजा गांव के पास श्मशान के बाहर कुछ तस्कर बेसहारा गायों को पिकअप में भर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। “जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक पिकअप वाहन श्मशान के पास खड़ा है। पिकअप के अंदर पहले से ही तीन गायें भरी हुई थीं और तीन गायें बाहर खड़ी थीं। तस्कर इन गायों को जबरदस्ती पिकअप में ठूंसने की कोशिश कर रहे थे। अंधेरे की वजह से हम तस्करों को साफ-साफ नहीं देख पा रहे थे, लेकिन हमें लगा कि उनकी संख्या पांच के आसपास होगी। खास बात ये थी कि एक गाय के मुंह से खून निकल रहा था, जिससे ये साफ जाहिर था कि इन गायों के साथ क्रूरता बरती जा रही थी। हमने देखा कि तस्करों ने पहले से ही तीन गायों को पिकअप में भर दिया था और अब चौथी गाय को भरने की कोशिश कर रहे थे। यह सब कुछ रात डेढ़ बजे के आसपास हुआ था। हमारी टीम धीरे-धीरे पिकअप के पास बढ़ने लगी।”

Cattle Smuggler Firing On Police : अचानक कर दी फायरिंग

Cattle Smuggler Firing On Police : “हेड कॉन्स्टेबल सुरजानी मीणा ने बताया कि जब हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची और तस्करों को घेरने की कोशिश की, तो वे घबरा गए और हम पर देसी कट्टे से फायरिंग करने लगे। हालांकि, उनकी गोली मिसफायर हो गई और हम बाल-बाल बच गए। जवाब में हमारी टीम ने तस्करों पर गैस गन से एक फायर किया। इसके बाद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर छुप गए और हम पर लगातार तीन राउंड फायरिंग करते रहे। हमारी टीम भी सुरक्षित स्थान पर जाकर छिप गई। इस दौरान हमारे एक साथी ने हिम्मत दिखाते हुए एक ईंट उठाकर पिकअप के शीशे पर मारा, जिससे पिकअप का फ्रंट शीशा टूट गया। इस पूरी घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।”

ये भी पढ़ें : Superstition : डायन के नाम पर महिला पर अत्याचार, सिर मुंडवाया, मुंह काला कर गांव में घुमाया

Cattle Smuggling in Bharatpur : चार तस्कर भाग निकलें

Cattle Smuggling in Bharatpur : “लगातार पांच राउंड फायरिंग होने के बाद, डर के मारे तस्करों ने पिकअप और गायों को छोड़कर भागने का फैसला किया। एक तस्कर श्मशान की ओर दौड़ा, जबकि बाकी चार खेतों की ओर भाग निकले। हमारी टीम ने तुरंत उनका पीछा शुरू कर दिया। श्मशान की ओर भाग रहे तस्कर ने दीवार कूदने की कोशिश में संतुलन खो दिया और पत्थरों पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। उसके दोनों पैर और शरीर के अन्य हिस्से भी जख्मी हो गए। इस स्थिति में उसे पकड़ना हमारे लिए आसान हो गया। बाकी चार तस्करों ने अंधेरे का फायदा उठाकर आसपास के खेतों में छिपकर भागने में कामयाबी हासिल कर ली।”

Rajasthan News today : पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

Rajasthan News today : “पुलिस ने मौके से तीन गायों को पिकअप के अंदर और तीन को पिकअप के पास से बरामद किया। इनमें से एक गाय बुरी तरह जख्मी थी। सभी छह गायों को और बरामद किए गए पिकअप वाहन को उसी रात नदबई थाने ले जाया गया। घायल तस्कर को प्राथमिक उपचार के लिए नदबई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। तस्कर के पास से 312 बोर का एक देसी कट्टा और 10 कारतूस बरामद हुए हैं। फिलहाल तस्कर का आरबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने फरार हुए अन्य आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है।

Author