Jaivardhan News

राजसमंद में 3 घटनाओं से हर कोई चौंका और सिहर उठा, पुलिस ने खूब की भागदौड़, फिर भी रहस्य

Breaking Rajsamand 2 https://jaivardhannews.com/everyone-was-shocked-and-stunned-by-the-3-incidents-in-rajsamand-yet-the-mystery/

राजसमंद जिले में एक सप्ताह की समयावधि में तीन बड़ी घटनाएं घटित हुई, जिसे देखकर व सुनकर हर कोई चौंका और उसका तन-मन सिहर उठा। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और थाना, डीएसपी से लेकर एएसपी व एसपी तक इसमें जुट गए, मगर अभी तक तीनों ही मामलों में से भी एक भी घटना का रहस्य नहीं खुल पाया।

जानकारी के अनुसार दिवेर थाना क्षेत्र के खीमाखेड़ा में व्यापारी लक्ष्मणसिंह रावत के रहस्यमयी ढ़ंग से लापता होने के दस दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया। इसी तरह 18 जुलाई को खमनोर के झालों की मदार व चारभुजा के लाम्बोड़ी के कुएं में दो संदिग्ध अज्ञात लोगों के शव मिले। दोनों ही शव नग्न अवस्था मिले। झालो की मदार में मिले शव के हाथ पैर में रस्सी बंधी हुई थी, जबकि लाम्बोड़ी में मिले शव के कमर में रस्सी बंधी थी। इस तरह तीनों ही वारदातें पुलिस के लिए चिंताजनक बन गई है।

लापता व्यापारी की तलाश में एएसपी पहुंचे दिवेर

दिवेर थाना क्षेत्र के पीली का खाना खीमाखेड़ा से 11 जुलाई रात साढ़े 8 बजे से व्यवसायी के रहस्यमयी ढ़ंग से लापता होने के 5 वें दिन 15 जुलाई भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में दो दिन से संदिग्ध लावारिस हालत में कार मिलने पर 29 मील पुलिस चौकी में खड़ी करवा दी। गुलाबपुरा में मिली संदिग्ध कार 29 मील पुलिस चौकी से 15 जुलाई रात 8 बजे कार चोरी हो गई जो पुलिस की जांच में वही कार वापस देवगढ़ के तीन बत्ती चौराहे पर 15 जुलाई की रात गुजरने के फुटेज भी मिले। वहीं ब्यावर टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में कार अजमेर की तरफ जा रही हैं। कार सवार युवक ब्लू टीशर्ट पहन टोल से गुजर रहा जिसे परिजनों ने शिनाख्त करते हुए लापता व्यापारी लक्ष्मणसिंह के होने की पुष्टी कर रहे हैं। व्यापारी 10 दिनों से नहीं िमलने पर पुलिस ने शाख बचाने के लिए जिले के आलाधिकारियों ने मौर्चा संभालते हुए दिवेर पहुंचे और जांचधिकारी पारसमल वीरवाल को निर्देश दिए। वहीं पुलिस वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर व्यापारी की तलाश में जुट गई हैं। थानाधिकारी पारसमल वीरवाल ने बताया कि पीली का खानाए खीमाखेड़ा निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र भैरुसिंह रावत 11 जुलाई को घर से बिन बताए कहीं चला गया। पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई हैं। एसपी सुधीर चौधरीए एएसपी राजेश गुप्ताए डीएसपी कुंभलगढ़ नरपतसिंह सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच जांच अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। लक्ष्मणसिंह घर से बिन बताए कहीं चला गया, तो परिजनों ने 16 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी।

Exit mobile version