Jaivardhan News

एक्सपर्ट का दावा मंगल ग्रह पर दिखा एलियन का जूता, जानिए आखिर क्या है सच

01 14 https://jaivardhannews.com/expert-claims-aliens-shoe-seen-on-mars-know-what-is-the-truth/

दुनियाभर में कई स्पेस एजेंसियां और कई एक्सपर्ट एलियंस और यूएफओ पर शोध कर रहे हैं। एलियंस को देखे जाने का दावा आए दिन होते रहते हैं। इसी बीच एक यूएफओ एक्सपर्ट ने दावा किया है कि उनके पास एलियंस के 100 प्रतिशत सबूत हैं। मंगल ग्रह पर उन्होंने एक पुराना बूट देखने का दावा किया है।  यूएफओ एक्सपर्ट स्कॉट सी वारिंग ने यह दावा किया है कि उनकी नई खोज में एलियन के होने के सबूत मिले हैं। साथ ही उनका कहना है कि नासा इन तथ्यों को दुनिया से छिपा रहा है। 

वारिंग का दावा है कि उन्हें मंगल ग्रह पर रहने वाले छोटे हरे या गुलाबी पुरुषों के बारे में पता चला है। उनके खुलासे से लोगों को नासा के 50 साल से अधिक पुराने कामों पर संदेह हो रहा है। स्कॉट ने बताया कि ये चीजें नासा के मार्स रोवर द्वारा कैप्चर की गई है।

डेली स्टार के रिपोर्ट की मानें तो स्कॉट ने दावा किया है कि उन्होंने 24 फरवरी को ‘प्राचीन विदेशी आकृतियों’ की खोज की। वारिंग का कहना है कि इसके बारे में उन्हें तब पता चला जब वह मंगल ग्रह की नासा की तस्वीरों को देख रहे थे। उनका कहना है कि मंगल रोवर से ली गई तस्वीरों में उन्हें एक बूट, एक मूर्ति और एक दफन ‘चेहरा’ सहित कई वस्तुएं नज़र आई हैं। वारिंग पहले भी ऐसे दावे कर चुके हैं जहां उन्होंने बताया था कि नासा के मार्स रोवर की एक तस्वीर में उन्होंने एलियन को देखा है। उन्होंने कहा था कि वह एलियन 1 फुट लंबा था। उसकी ऊपरी छाती, गर्दन और चेहरा गुलाबी रंग की थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि उसके कंधे पर ग्रे कलर की कोई चीज़ भी थी। 

Exit mobile version