Untitled 9 copy 6 https://jaivardhannews.com/explosion-in-firecracker-factory/

पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट से आग लग गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 लोगों के झुलसने की खबर हैं। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी की हैं, जहां पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह भारी विस्फोट हो गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। कई लोग अभी तक पटाखा फैक्ट्री में फंसे हुए है। पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। धमाका इतना खतरनाक था कि पटाखे के टूकड़े कई किलोमीटर दूर जाकर गिरे। बताया जा रहा है कि हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। इसमें फैक्ट्री मालिक साहिद अली (33) भी शामिल है। अभी फैक्ट्री में 13 लोगों के फंसने की आशंका जाहिर की जा रही है। फैक्ट्री के अंदर 24 लोग काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त मजदूर फैक्ट्री से 15 फीट उछलने के बाद 500 मीटर दूर आकर बाहर गिरे।

उत्तरप्रदेश के कोशांबी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से आग लग गई। जानकारी अनुसार 8 लोगों की मौत व कई लोगों के झुलस गए। धमाका इतना भयावह था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। दमखल द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है व पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में 24 मजदूर काम कर रहे थे। कई मजदूरों के फैक्ट्री में फंसे होने की आशंका है। पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। धमाके के बाद उठा धुआं आस- पास के घरों में घुस गया।

स्कूल बंद होने से बड़ा हादसा टल गया

न्यू रंगोली फायर ब्रिगेड फैक्ट्री में आग लगने की वजह से अफरातफरी मच गई। फैक्ट्री के पास ही एक स्कूल है, मगर रविवार का अवकाश होने से ठीक रहा, वरना स्कूल भी प्रभावित होता। बताया कि फैक्ट्री से 100 मीटर की दूरी पर एक प्राइवेट स्कूल है।

फैक्ट्री में हुए कई धमाके

फैक्ट्री में हुए धमाके को लेकर आस-पास के लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। आवाज सुनकर हम दौड़े चले आए, देखा कि फैक्ट्री में काफी बड़ा धमाका हुआ है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में कई बार रूक-रूककर धमाके हुए। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी।

धमाके में कई फीट दूर जाकर गिरे मजदूर

Untitled 8 copy 4 https://jaivardhannews.com/explosion-in-firecracker-factory/

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में काफी भयानक धमाका हुआ था। ग्रामीणों ने कहा कि आसमान में धुआं देख यहां दौड़े चले आए। फैक्ट्री के अंदर से मजदूर 15 फीट उछलकर बाहर गिरे। फैक्ट्री में आस- पास के गांवों के कई लोग काम करते हैं। फैक्ट्री का नाम न्यू रंगाेली फायर ब्रिगेड है। बताया कि 100 फीट दूरी पर ही स्कूल बना हुआ हैं, हालांकि आज रविवार होने के कारण छुट्टी है, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस फैक्ट्री के पास पटाखा बनाने व बेचने का लाइसेंस था।

पटाखा फैक्ट्री में धमाके में घायल लोग

  • 1- सरताज अहमद
  • 2- राम भवन पुत्र स्व पंचम लाल निवासी अमहा
  • 3- मुन्ना पुत्र कल्लू निवासी चमंधा
  • 4- राजेंद्र पुत्र राजेश निवासी अमहा
  • 5- मुकेश पुत्र सुखराज निवासी चमन्धा
  • 6- राकेश पुत्र राम आसरे निवासी सगुनी
  • 7- राम भवन पुत्र पन्ना लाल निवासी मारूफपुर अमहा
  • 8- मंगल पुत्र लक्ष्मण निवासी उसरा

इन शव और घायलों की हुई पहचान

पटाखा फैक्ट्री में धमाके में कुल 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि अब तक 4 लोगों की पहचान हो गई है, जो शिव नारायण (28) पुत्र भोला नाथ, शाहिद अली (33) पुत्र मो सराफत, शिवा कांत (22) पुत्र राम भवन, पटेल व अशोक कुमार (55) पुत्र गया प्रसाद आदि है। इसके अलावा हादसे में घायलों भी जिनकी पहचान हो गई है, उनमें सरताज अहमद, राम भवन पुत्र स्वर्गीय पंचम लाल निवासी अमहा, मुन्ना पुत्र कल्लू निवासी चमंधा, राजेंद्र पुत्र राजेश निवासी अमहा, मुकेश पुत्र सुखराज निवासी चमन्धा, राकेश पुत्र राम आसरे निवासी सगुनी, राम भवन पुत्र पन्ना लाल निवासी मारूफपुर अमहा, मंगल पुत्र लक्ष्मण निवासी उसरा आदि शामिल है। इसके अलावा बताया जा रहा है अब भी फैक्ट्री में कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री मालिक शाहिद की भी मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके है और रेस्क्यू अभियान जारी है। आग बुझाने के साथ ही फैक्ट्री में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है।