Untitled 3 copy 5 https://jaivardhannews.com/explosion-occurred-while-charging-mobile/

मोबाइल चार्जिंग करते समय ब्लास्ट होने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने जैसे ही मोबाइल को चार्जिंग में लगाया, तेज धमाके के साथ मोबाइल में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि युवक की छाती पर जलने के निशान आ गए और मांस बाहर निकल आया। घटना बांसवाड़ा जिले के मलवासा गांव में की है।

परिजनों ने बताया कि जगमाल (44) फोन को चार्ज करने के लिए अंदर गया था। चार्जिंग लगाते ही मोबाइल में भारी ब्लास्ट हो गया। विस्फोट से जगमाल की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर अंदर गए। उन्होंने देखा कि जगमाल जमीन पर पड़ा था व चार्जिंग का बोर्ड उसकी छाती पर पड़ा था। विस्फोट से उसकी छाती से मांस बाहर निकल गया था। जगमाल को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोर्स्टमाटम कर परिजनों काे सोैंप दिया।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

जगमाल की आकस्मिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जगमाल अपने पिता कानजी के साथ मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। जगमाल की बेटी की शादी हो चुकी है। घर में 15 और 16 साल के दो बेटे हैं, जो पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में उनके पालन- पोषण को लेकर दुविधा हो गई है।

मोबाइल चार्जिंग करते समय रखें सावधानी

  • केवल मूल चार्जर और बैटरी का उपयोग करें।
  • क्षतिग्रस्त चार्जर या बैटरी का उपयोग न करें।
  • मोबाइल को चार्ज करते समय उसे कपड़े या तकिये के नीचे न रखें।
  • मोबाइल को चार्ज करते समय उसका उपयोग न करें।
  • मोबाइल को चार्ज करते समय उसे बच्चों से दूर रखें।
  • मोबाइल को चार्ज करते समय उसके गर्म होने पर उसे बंद कर दें।
  • यह भी ध्यान रखें कि मोबाइल को हमेशा एक सुरक्षित स्थान पर चार्ज करें।