Jaivardhan News

Fake registry Case : जमीन का फर्जी मालिक बन रजिस्ट्री करवाने का आरोपी गिरफ्तार

Rajsamand Police Update https://jaivardhannews.com/fake-registry-case-in-rajsamand-news/

Fake registry Case : फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवाने के मामले में भीम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले पहले भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चूकी हैं साथ ही उनसे 17 लाख 25 हजार रूपए जब्त कर चुकी है।

Rajsamand News today : भीम थानाधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 06 नवंबर को प्रार्थी कुलवीरसिंह रावत निवासी कालीघाटी बग्गड़ पुलिस थाना देवगढ़ ने आरोपियों के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें लिखा कि कालीघाटी पटवार हल्का बग्गड़ तहसील भीम में कुल 9 रकबा 11 बीघा 16 विस्वा भूमि मेरे स्व. पिता शोभागसिंह रावत के नाम पर हैं। मेरे पिता ने 23 फरवरी 1981 को उसे खरीदा था। जानकारी करने पर सामने आया कि उनकी जमीन ममता आर्या के नाम पर बोल रही थी। जबकि किसी प्रकार की रजिस्ट्री नहीं करवाई गई हैं। आरोपियों ने डेढ करोड रुपए की खेती की जमीन नकली कुलवीरसिंह को खड़ा कर उसकी रजिस्ट्री करा दी। आरोपियों ने कूटरचित हस्ताक्षर कर मेरी जमीन अपने नाम करवा ली। पीड़ित कुलवीरसिंह ने आरोपियों पर जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया और गिरफ्तार करने की मांग की। थानाधिकारी सुनील शर्मा ने अनुसंधन कर आरोपी कालुसिंह रावत निवासी सदारण पुलिस थाना भीम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फर्जी तरीके से जमीन का मालिक बनकर रजिस्ट्री करवा दी थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 17 लाख 25 हजार रूपए बरामद कर लिए हैं। Big Fraud In Rajsamand

ये भी पढ़ें : Wedding Invitation Scam : शादी की बधाई या बैंक की लूट? साइबर ठगों का नया तरीका, मोबाइल पर शादी का कार्ड बन रहा है खतरा

Accused Arrested : ये आरोपी पहले हो चूके गिरफ्तार

Accused Arrested : इस मामले में मुकेश कुमार सालवी निवासी नारायणजी का विडा विजयपुरा देवगढ़, राजेश कुमार सालवी निवासी 40 मौल चौक हिरात कुशलपुरा भीम, देवीसिंह उर्फ देवेन्द्रसिंह राजपूत निवासी बिलखी आंजना देवगढ़ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं। ये सभी आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में है। land registry scam

Exit mobile version