Jaivardhan News

Fasal Bima Yojna : किसान अपनी फसलों काे बीमा करवाकर हो जाए टेंशनमुक्त, ऐसे करें आवेदन

Fasal Bima Yojna https://jaivardhannews.com/fasal-bima-yojna-online-apply-process/

Fasal Bima Yojna : राज्य सरकार ने रबी 2024-25 के लिए फसल बीमा की अधिसूचना जारी कर दी है। राजसमंद जिले के लिए रबी सीजन में गेहूँ, जो चना, सरसों फसलों का बीमा करने के लिए रिलायंस जरनल इंश्योरेंस कंपनी लि. को अधिकृत किया गया है।

Fasal Bima Yojna Information : सहायक निदेशक कृषि रविंद्र चौधरी ने बताया कि रबी फसलों का बीमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है, जिसमें किसान इस तारीख से पूर्व बीमा करवा सकते हैं। किसानों को रबी मौसम में खेतों में वास्तविक रूप से बोई गई फसलों की बुवाई की सूचना संबंधित बैंक या सरकारी समिति में 29 दिसंबर तक लिखित में देनी होगी ताकि वास्तविक बुवाई अनुसार फसल का बीमा संबंधित बैंक या सहकारी समिति के माध्यम से किया जा सके। फसल बीमा योजना का लाभ ऋणी एवं अऋणी दोनों ही किसान ले सकेंगे। जिन किसानों ने 31 दिसंबर तक किसी भी वित्तीय संस्था से अल्पकालीन फसली ऋण स्वीकृत कराया है उन किसानों का बीमा संबंधित बैंक या सहकारी समिति के माध्यम से किया जाएगा। जिन किसानों ने ऋण नहीं लिया है वह किसी नजदीकी ई-मित्र केंद्र या किसी भी बैंक या समिति के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज बैंक डायरी जमाबंदी, आधार कार्ड, बुवाई प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज देकर फसलों का बीमा करवा सकते हैं।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana : प्रति हेक्टेयर प्रीमियम की स्थिति

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana : गेहूं की फसल में किसान को 1095 रुपए देने होंगे, वहीं सरकार 2556 रुपए देगी, जिससे 73039 रुपए का बीमा होगा। इसी तरह चने की फसल में किसान को 1056 देने होंगे और 5987 सरकार देगी, जिससे 70445 का बीमा होगा। सरसों की फसल में किसान को 965 देने होंगे और 2735 सरकार देगी, जिससे 64361 का बीमा होगा। इसी तरह जौ की फसल में किसान को 760 देने होंगे और 6843 सरकार देगी, जिससे 50695 रुपए का बीमा होगा।

ये भी पढ़ें : Free Ration Update : गरीबों का राशन डकारने वाले 31 जनवरी तक स्वैच्छा से हटा लें नाम, अन्यथा बाजार कीमत पर होगी वसूली

Fasal Bima Yojna Apply Date : 23 दिसंबर तक ऑफ्ट आउट फॉर्म भरकर देना होगा

Fasal Bima Yojna Apply Date : अगर ऋणी किसान इस योजना से बाहर होना चाहते हैं तो उनको बैंक या सहकारी समिति में जाकर 23 दिसंबर तक ऑफ्ट आउट फॉर्म भरकर देना होगा या जिन किसानों को अपनी फसल में बदलाव करना है उनको 29 दिसंबर तक बैंक में लिखित में इसकी सूचना देनी होगी। बैंक या सहकारी समिति पुराने रिकॉर्ड के अनुसार प्रीमियम काट कर फसल का बीमा कर देगी, जिसका नुकसान किसान को फसल खराब होने की स्थिति में मुआवजा क्लेम करने के दौरान होगा।

Fasal Bima Yojna Document : आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

Author

Exit mobile version