एक तरफ जहां कोई व्यक्ति अपने बेटे की चाह के लिए देवी- देवताओं से लेकर भोपे (ओझे) के यहां दस्तक देकर मन्नते मांगता है, वहीं दूसरी तरफ पिता का एक श्याह चेहरा भी सामने आया, जहां पर पहले पिता व पुत्र ने साथ बैठकर शराब पी। फिर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, तो आवेश में आकर पिता ने बेटे को ही मार डाला और बहू का सुहाग उजाड़ दिया। यह दर्दनाक घटना है राजस्थान के बूंदी जिले में लाखेरी कस्बे के नयापुरा की।
डीएसपी नतिशा जाखड़ ने बताया कि लाखेरी कस्बे में नयापुरा क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। अभिषेक की मौत पर उसकी पत्नी ने ससुर के खिलाफ ही पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि घर पर कोई रिश्तेदार आए हुए थे। इसके तहत घर पर ही ससुर राजेश कुमार, रिश्तेदार खेमचंद व बेटे अभिषेक ने मिलकर शराब पी। उसके बाद रिश्तेदार खेमचंद वापस घर लौट जाता है और उसके बाद किसी बात को लेकर पिता व पुत्र में विवाद शुरू हो गया। बातों ही बातों में पिता व पुत्र इतने उलझ गए कि आवेश में आकर पिता ने मारपीट शुरू कर दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। बाद में गंभीर घायल अभिषेक को अन्य परिजन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पहले परिजनों ने बताया दुर्घटना में घायल
शराब पार्टी में पिता द्वारा मारपीट कर घायल हुए अभिषेक को जब अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के पूछने पर परिजनों ने बताया था कि वह किसी दुर्घटना में घायल हो गया था। साथ ही हादसे में घायल की बात कहकर ही परिजन शव को वापस घर ले गए थे। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती है, तो मामला उलट ही मिलता है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में परिजन भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाते थे। इस पर जब पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की जाती है, तो शराब के नशे में मारपीट व मौत होने के बारे में पता चलता है। इस पर अभिषेक की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा राजेश कुमार के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है। साथ ही पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहन तहकीकात शुरू कर दी गई है।
धारदार हथियार से हमले के निशान
अभिषेक की मौत के बाद पुलिस द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया किसी भारी भरकम औजार व धारदार हथियार से हमला करना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा हर एक पहलू से गहन जांच की जा रही है कि आखिर यह वारदात कैसे घटित हुई। इसको लेकर पुलिस द्वारा काफी सारे साक्ष्य भी जुटा लिए गए हैं। परिजनों के साथ ग्रामीणों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।