Jaivardhan News

पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ पर पिता ने बेटी को भेजा खत, आप भी जरूर पढ़े

karva chauth https://jaivardhannews.com/father-wrote-letter-to-daughter-on-karva-chauth/

प्रिय पुत्री ,

आशा है कि तुम ससुराल में ख़ुश होगी सारा समाज करवा-चौथ का त्यौहार मनाने जा रहा है और सभी सुहागन स्त्रियां अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखेंगी। तुम्हारी शादी के बाद यह पहला करवा-चौथ है और शायद तुम भी अन्य औरतों की तरह ही व्रत रखोगी मेरे मन में इस विषय पर कुछ विचार आये हैं , सो तुम्हें पत्र लिख रहा हूँ। बेटी अगर तुम भी ऐसा समझती है कि सिर्फ व्रत रखने से पति की उम्र लम्बी होगी तो तुम्हारी सोच भी अन्य स्त्रियों की तरह ही ग़लत है। अगर तुम सच में अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती हो तो ईश्वर से इसकी प्रार्थना करना तथा अपने लिए ईश्वर से माँगना कि ईश्वर तुम्हारी बुद्धि को हमेशा नेक, सत्य, धर्म व पवित्रता के मार्ग पर चलाए, तुम्हारा मन कभी चंचलता में भटक न जाए। अपने पति से हृदय से प्रीति करना, अगर उसकी लम्बी उम्र चाहती हो तो उसके मन को हमेशा शांत रखने का प्रयास करना। परिवार में सबसे मिलकर रहना अपने सास-ससुर व अन्य सदस्यों की अलोचनाओं से पति के मन में कटुता मत भरना। पति के मन अनुसार व जो उसे प्रिय हो, ऐंसा अपना आचरण और स्वभाव रखना।

उससे छिपा कर कोई ग़लत काम न करना, लोगों के सामने पति की बुराई न करना तथा निरादर न करना, अगर कही मन मुटाव हो भी जाये तो उसे आपस में ही सुलझा लेना, पति से छिप कर कोई भोग पदार्थ न लेना, परिवार में कोई समस्या आये तो मिल जुलकर हल करना। वरना आपस में अविश्वास पैदा होगा और झगड़ा होगा तथा तुम दोनों का जीवन सुखमय नहीं रहेगा और तुम दोनों का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा।तब लम्बी उम्र पाने की सोच व्यर्थ हो जाएगी। बेटी अपने स्वभाव को हमेशा शान्त रखना, तुम अपने शांत स्वभाव से बड़ी से बड़ी मुश्किल घड़ी को सरलता से सुलझा लोगी। कभी भी अपना धैर्य मत खोना, तुम्हारी दृष्टि, तुम्हारी वाणी, तुम्हारा आचरण, पति के अनुकूल और उसे प्रिय होना चाहिए। पति को ही अपना स्वामी, पालन करने वाला मानना, उसके अलावा किसी अन्य से प्रीति- भाव न रखना। मेरी इन शिक्षाओं पर निश्चय- पूर्वक चलना, यही करवा- चौथ व्रत की असली शिक्षा है। अगर तुम मेरी इन बातों को मन में रख कर व्यवहार में लाओगी तो तुम्हारा पति तुम से हमेशा प्रसन्न-चित रहेगा, तथा उसके प्रसन्न रहने से उसका स्वास्थ्य अच्छा होगा व आयु भी, स्वतः लम्बी हो जाएगी। पति के प्रसन्न रहने से घर में धन-लक्ष्मी व समृद्धि अपने आप ही चली आयेगी और ऐश्वर्य, सौभाग्य, सु-सन्तान की वृद्धि होगी। इस तरह तुम अपने पति के साथ सम्पूर्ण-जीवन प्रसन्न-चित औऱ स्वस्थ जीवन को, आनंद से व्यतीत कर सकोगी। व्रत स्वास्थ्य के लिये अच्छा है, लेकिन अगर कोई यह सोचे कि सिर्फ, व्रत से ही पति की उम्र लम्बी हो जाएगी, तो यह सोच बिलकुल ग़लत है। पति की उम्र तो, जैसे मैंने ऊपर लिखा है उसी अनुसार आचरण करने से लम्बी होगी, मुझे आशा है कि तुम, मेरी बातों को अच्छी प्रकार से, सोच-समझकर अपने आचरण औऱ व्यवहार में उतारकर सुखी व प्रसन्न जीवन जियोगी। सदैव ख़ुश रहो, तुम्हारा-पिता

डॉ.तत्सवितु व्यास
सु-जोक थेरेपिस्ट (एक्यूप्रेशर)
एवं प्राकृतिक सलाहकार
Mob. 98272 78715

Exit mobile version