Fell into the well : देवगढ़ थाना क्षेत्र में बग्गड़ पंचायत के धुवाला मोचेला गांव में शनिवार शाम को पैर फिसलने से कुएं में गिरकर युवक की मौत हो गई, जिसके शव को 15 घंटे बाद रविवार प्रातः बाहर निकाला गया।
Devgarh News Today : थानाधिकारी अनिल विश्नोई के अनुसार प्रार्थी ललित सिंह पुत्र प्रतापसिंह निवासी धुवाला मोचेला, बग्गड़ ने थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका छोटा भाई परमजीत सिंह (17) पुत्र प्रतापसिंह रावत शनिवार शाम को करीब छह बजे बकरियां चरा रहा था। इस दौरान वह कुएं पर बाल्टी से पानी निकालने के लिए गया, जहां उसका पैर फिसल गया, जिससे वो कुएं में जा गिरा। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने बगड़ पंचायत के सरपंच एडवोकेट विश्वम्भर कृष्ण सिंह रावत को सूचना दी। उन्होंने तत्काल इस बारे में पुलिस एवं प्रशासन को अवगत कराया। इस पर बग्गड़ चौकी प्रभारी एएसआई कालुराम मीणा, हेड कांस्टेबल कमल मीणा एवं कांस्टेबल राजेन्द्र मौके पर पहुंचे। Bhim Devgarh news
ये भी पढ़ें : Roadways Bus के फोरलेन से गुजरने पर तकरार, आक्रोश, हंगामे के बाद दी चेतावनी
Rajsamand news : 15 घंटे बाद शव को निकाला बाहर
Rajsamand news : पुलिस ने सरपंच रावत की सहायता से कुएं का पानी तोड़ने के लिए मोटर की व्यवस्था करवाई एवं परमजीत का शव निकालने के प्रयास शुरु किए। पुलिस एवं ग्रामीणों के प्रयास के चलते 15 घंटे के बाद रविवार सुबह नौ बजे क्रेन की सहायता से मृतक के शव को बाहर निकाला एवं निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगढ़ लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। Devgarh Police News