Jaivardhan News

राजसमंद : क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी बनाकर 5 निवेशकों से रुपए ठगने के मामले में धोखाधड़ी का पांचवां आरोपी गिरफ्तार

01 11 https://jaivardhannews.com/fifth-accused-of-fraud-arrested-in-the-case-of-cheating-5-investors-by-forming-a-credit-co-operative-society/

धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने के मामले में राजनगर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। राजसमंद में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के जरिये 5 निवेशकों के करीब 10 लाख रुपए हड़पने के मामले में राजनगर पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

धोखाधड़ी के इस मामले में 5 निवेशकों ने बीते साल 5 नवंबर को राजनगर थाने में 6 लोगों के खिलाफ सोसायटी में निवेश कर मुनाफे का लालच देकर 9 लाख 83 हजार 328 रुपए हड़पने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

राजनगर पुलिस ने अब धोखाधड़ी के आरोप में पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोसायटी में रुपए निवेश करवा दिए थे। इसके बाद उससे रुपए लौटाने को कहा तो वह मुकर गया। इस पर पीड़ितों ने परिवाद पेश किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। राजनगर थाना अधिकारी डॉ हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवी सिंह (41) जैसलमेर जिले के लाठी थाना क्षेत्र के भादरिया का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के एमडी बाडमेर जिले के थाना इंद्रोही निवासी विक्रमसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाड़मेर जिले के थाना सरदारपुरा निवासी किशनसिंह, संस्थापक सदस्य बाडमेर के सरदारपुरा निवासी नरेश सोनी(45) और जोधपुर के थाना देचु निवासी शैतानसिंह (40) को गिरफ्तार कर चुकी है।

थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने मिलीभगत कर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में स्थानीय लोगों को एजेंट बनाकर विभिन्न पदों पर नौकरी पर लगाया। इन्होंने ग्राहकों को एफडी, आरडी में अन्य वित्तीय संस्थानों से दुगुनी धनराशि देने का प्रलोभन देकर निवेश करा दिया। राशि की परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के बाद भी राशि नहीं लौटाकर धोखाधड़ी की गई। संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ जिले के 5 पीड़ितों ने कोर्ट के माध्यम से इस्तगासा पेश कर शिकायत दी थी।

Exit mobile version