बग्गड़ शिकार कांड के मामले में एक फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पहले कार्यवाही के दौरान आरोपी कार लेकर फरार हो गया है जिसकी पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही थी।
राजसमंद जिले की देवगढ़ थाना पुलिस ने रीको एरिया बगड़ शिकार कांड के मुख्य शिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एयरगन और कार भी जब्त की है। इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। देवगढ़ थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि 13 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर रीको एरिया बगड़ में दबिश दी गई थी, जहां दो कारों में सवार 5 लोग एयरगन बंदूक से पक्षियों का शिकार कर रहे थे। इस पर पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से दो मृत पक्षी भी मिले थे। इस दौरान एक व्यक्ति एयर गन लेकर कार में बैठकर फरार हो गया था। जिसकी शिनाख्त उदयपुर निवासी रेहान के रूप में हुई थी।
जांच करते पुलिस ने उदयपुर की अंबामाता थाना इलाके की आलू फैक्ट्री निवासी जोहेब उर्फ रेहान (28) पुत्र सलीम खान को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से मारुति सुजुकी कार, एयर गन जप्त की है।