Jaivardhan News

जमीन हड़पने के आरोप में आमेट पालिका उपाध्यक्ष के खिलाफ FIR, पद से हटाने की मांग

SDM Amet https://jaivardhannews.com/fir-against-amet-municipality-vice-president/

दस्तावेजों में हेराफेरी कर व स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाकर धोखे से करोड़ों की जमीन हड़पने के आरोप में नगरपालिका आमेट के उपाध्यक्ष हाजी मीरु खान व उनके बेटे के खिलाफ आमेट थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।

जरिये इस्तगासे पर न्यायिक मजिस्ट्रेट मेघना व्यास के आदेश पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। परिवादी मकबुल हुसैन ने की रिपोर्ट पर जहुर हुसैन, अशफाक हुसैन, तुफैल उस्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष हाजी मीरु खान, यासीन मंसूरी के खिलाफ प्रकरण प्रकरण दर्ज हआ। बताया कि आरोपियों ने आमेट में पांच करोड़ की जमीन हड़पने की नियत से अनैतिक दबाव बनाकर स्टाम्प पर उसके हस्ताक्षर करवा दिए। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

उपाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग
मकबूल हुसैन, सुनील कुमार, शंभूलाल, सुरेश कुमार ने राज्यपाल के नाम आमेट एसडीएम निशा सहारण को ज्ञापन देकर नगरपालिका आमेट उपाध्यक्ष मीरु खान मंसूरी को पद से बर्खास्त करने की मांग की है। बताया कि आरोपी ने धोखे से स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाकर व फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों रुपए की धोखधड़ी की है। थाने में प्रकरण दर्ज हो चुका हैं। ऐसे में आरोपी को उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जाए।

Exit mobile version