भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति व नगर निगम उदयपुर द्वारा नव संवत्सर के उपलक्ष्य में उदयपुर के गांधी ग्राउंड में 23 मार्च 2023 को आयोजित धर्मसभा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को देखने के लिए समूचा मेवाड़ उमड़ पड़ा। धर्मसभा में कथित तौर पर विवादित बयान को लेकर उदयपुर के हाथीपोल और राजसमंद जिले के केलवाड़ा थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है। धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद कुछ युवक 24 मार्च अल सुबह कुंभलगढ़ दुर्ग पर ध्वज फहराने के लिए पहुंच गए, जिससे अचानक विवाद उत्पन्न होने की स्थिति में केलवाड़ा पुलिस ने तत्काल पांच युवकों को हिरासत में लेते हुए सर्व धर्म समुदाय के लोगों की बैठक बुलाकर समझाइश की। क्षेत्र में लोगों में विवाद को देखते हुए राजसमंद से अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा भी केलवाड़ा पहुंच गए और लोगों से मिमले और शांति व्यवस्था बनाए रखने की खास अपील की।
उदयपुर में आयोजित धर्मसभा में धीरेंद्र शास्त्री ने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि एक कन्हैया धोखे से जरूर चला गया, अब घर-घर कन्हैया बैठा है। शास्त्री ने अपने भाषणों में कई बार हिंदु राष्ट्र की मांग दोहराई। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि मेवाड़ वो धरा है जहां की माता-बहने ही नहीं, घोड़ा चेतक और रामप्रसाद नाम का हाथी भी वीर होता है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अफगानिस्तान देश में भी हिंदू निवास करते थे, यह देश महाराव बप्पा रावल के समय बसा था। उन्होंने मेवाड़ की हाडी रानी के खुद के सिर काटने के बलिदान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बप्पारावल, नागभट्ट, कुलकेसी जैसे राजाओं ने मिलकर 60 हजार अरबों की सेना को परास्त कर ईरान भेज दिया था। तुम्हारे अंदर भी अगर ये खून है तो धर्म विरोधी को बाहर भेजना होगा। वहीं, कथा मर्मज्ञ पंडित देवकीनंदन ठाकुर ने भी उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि क्या दोष था टेलर कन्हैयालाल का। सिर्फ ये कि उसने एक वकतव्य का समर्थन कर दिया। समर्थन करने पर ये तालिबानी सोच महाराणा प्रताप की भूमि पर आखिर कैसे पहुंच गई। अभी तक कन्हैया के हत्यारों को सजा क्यों नहीं मिली।
शास्त्री के बयान के बाद कुंभलगढ़ पहुंचे 5 युवक गिरफ्तार
उदयपुर में 23 मार्च को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कुंभलगढ़ दुर्ग पर झंडे व ध्वज को लेकर बयान दिया। उदयपुर में विवादित करार देते हुए उदयपुर के हाथीपोल पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया। धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित बयान देने के आरोप में प्रकरण दर्ज हुआ। धीरेंद्र शास्त्री पर लोगों को उकसाने और आम लोगों में द्वेष की भावना उत्पन्न करने का आरोप है। पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा भड़काने वाला माना है। इसे लेकर शहर के हाथीपोल थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि उनके बयान को भड़काऊ और विवादित मानते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया- पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने वाले उत्तेजक शब्दों का प्रयोग किया गया। इसी बयान के बाद कुछ युवाओं ने कुम्भलगढ़ किले पर रात में उत्पाद मचाने की कोशिश की। इस सिलसिले में केलवाड़ा थाना पुलिस ने 5 युवाओं को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ राजसमंद जिले के केलवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
5 युवक गिरफ्तार
केलवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार अम्बामाता उदयपुर के गौरव सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह राणावत, प्रिंस पुत्र धर्मेंद्र राणावत, सूरजपोल उदयपुर के देवेंद्र पुत्र ओमप्रकाश सालवी, सूरजपोल उदयपुर के अभिषेक नाथ पुत्र संजय नाथ के अलावा सूरजपोल के राजेंद्र पुत्र विजय सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है।
5 युवाओं से 11 झंडे भी पकड़े
केलवाड़ा थाना अधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री ने भी भड़काऊ बयान देकर लोगों मे माहौल खराब करने का काम किया है। जिसके चलते उन पर भी मामला दर्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही रात को घर पर निकले मुकेश सोनी के साथ द्वितीय थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने 5 युवाओं से 11 झंडे भी जप्त किए हैं। जिसके चलते इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
रात 3 बजे 5 युवा कुंभलगढ़ दुर्ग पर फहराना चाहते थे झंडा
धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद रात करीब 3 बजे उदयपुर के 5 युवा कुंभलगढ़ दुर्ग पर झंडा फहराना चाहते थे। जिस पर पुलिस ने उन्हे रात में हिरासत में ले लिया था। कुंभलगढ़ दुर्ग पर जी 20 सदस्यों का विजिट था। ऐसे में पुलिस व्यवस्था पहले से ही तैनात रही। जिसकी वजह से यहां का महौल शांत रहा। इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी शिव लाल बैरवा,डिप्टी नरेश कुमार,थानाधिकारी मुकेश सोनी ने हिंदू संगठनों की एक बैठक लेकर पूरे मामले पर चर्चा की। पुलिस के अनुसार सभी युवा उदयपुर के रहने वाले हैं। जो भाषण के बाद कुंभलगढ़ दुर्ग पर पहुंच गए थे।
एएसपी- डीएसपी पहुंचे केलवाड़ा, ली शांति समिति की बैठक
कुंभलगढ़ दुर्ग पर ध्वज फहराने पहुंचने को लेकर उपजे विवाद के बाद राजसमंद से अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा तत्काल केलवाड़ा पहुंच गए, जहां पर कुंभलगढ़ क्षेत्र के प्रबुद्धजनों व शांति समिति सदस्यों को केलवाड़ा थाने पर बुलाया गया। थाने में एएसपी शिवलाल ने बैठक ली और आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा व केलवाड़ा थाना प्रभारी मुकेश सोनी ने सभी लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की खास अपील की और चेतावनी भी दी कि किसी भी जगह अगर कोई व्यक्ति बेवजह कोई विवाद उत्पन्न करता है, तो पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उदयपुर में कुंभलगढ़ के लिए दिया था बयान, पुलिस ने माना भड़काऊ
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने उदयपुर में कुम्भलगढ़ किले में झंडा लगवाने का तीन बार जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं। डरते तो वो हैं, जो बुजदिल होते हैं। हम तो वो हैं, जो कुम्भलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। इस तरह विवादित बयान के बाद विवाद हो गया है। उदयपुर पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को भड़काऊ बयान माना है। उन्होंने कहा कि जिन्हें भारत में रहने में डर लगता हो, राम की यात्रा में पत्थर फेंकने में अच्छा लगता हो, पालघर के संतों की हत्या की जाती हो, ऐसे कृत्य करने वालों को भारत में रहने की आवश्यकता है। भारत में रहना है तो सीता-राम कहना होगा। वे आगे बोले, मैं कोई राजनीति करने या चुनाव लड़ने नहीं आया। मैं दो कोड़ी की राजनीति में करोड़ों का आध्यात्म बर्बाद नहीं करता।
भारत हिंदू राष्ट्र है, स्थापना करनी है तो पाकिस्तान, चीन, जापान में करेंगे
बांसवाड़ा के संत उत्तम स्वामी ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की जरूरत नहीं, वो तो पहले से ही है और रहेगा। अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो मेरेे साथ चलिए पाकिस्तान में हम लोग स्थापना करेंगे। चीन और जापान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। स्वामी ने कहा कि मैं अन्य धर्म के लोगों का कहना चाहता हूं कि अपन 500 से 1000 साल पहले के पूर्वजों को याद करिए, उनमें पूर्वजों में कोई राम होगा तो कोई कृष्ण होगा तो कोई अर्जुन निकलेगा। स्वामी ने कहा कि सामूहिक भजन, सामूहिक भोजन और हनुमान चालीसा पाठ की सलाह दी।
धीरेंद्र शास्त्री ने हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात दोहराई
राजस्थान की मेवाड़ की धरती पर बागेश्वर धाम सरकार (bageshwar dham sarkar) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dhirendra krishna shastri) ने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही। बागेश्वर बाबा ने सनातनी को एकजुट होकर रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सनातनी एक होंगे तो देश को फिर से हिंदू राष्ट्र बनाया जा सकेगा। पंडित ने अपने भाषणों में कई बार हिंदू राष्ट्र की मांग दोहराई। साथ ही कुम्भलगढ़ किले पर हरे झंडे की जगह भगवा फहराने का आह्वान भी किया।