Fire on Foreign Girl : उदयपुर शहर में विदेशी युवती को गोली मारने के मामले में पुलिस ने रविवार शाम चार आरोपियों को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। चारों युवती के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान युवती ने एक हिस्ट्रीशीटर को दांतों से काटा व नाखून से नोच लिया था। इस पर गुस्से में अलमारी से देशी कट्टा निकाल कर युवती पर फायर कर दिया। इसके बाद चारों उसे अस्पताल ले गए और इमरजेंसी गेट के बाहर छोड़ कर फरार हो गए थे। होटल रत्नम के रूम नंबर 104 से युवती को गोद में उठाकर भागने का सीसीटीवी फुटेज रविवार दोपहर को सामने आया, जिसमें चारों आरोपी दिख रहे हैं। वे लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों से नीचे उतरे थे। फुटेज में युवती होटल में एंट्री करते नजर आ रही है। इसके ठीक सवा दो घंटे बाद युवती को गोद में उठाकर युवक होटल से भागते दिखाई दे रहे हैं।
uaipur police : उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि विदेशी युवती को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया। पहले तो चारों आरोपियों की पहचान की गई। उसके बाद अहमदाबाद से चारों आरोपियों को पकड़कर उदयपुर लेकर आए। पूछताछ के बाद पुलिस ने स्वरूपगंज (सिरोही) निवासी राहुल गुर्जर (25), प्रतापनगर (उदयपुर) निवासी अक्षय खूबचंदानी (25), भुवाणा (उदयपुर) निवासी ध्रुव सुहालका (21) और भूपालपुरा (उदयपुर) निवासी महिम चौधरी (20) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल वेन्यू कार को भी जब्त कर लिया। चारों को 48 घंटे की समयाविध में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवती का राजस्थान व अन्य जगहों पर संपर्क रहा है। ऐसे में ये लोग यहां आए तो युवती से संपर्क किया।
Sirohi Police : युवती ने हिस्ट्रीशीटर के हाथ पर काटा, तो मारी गोली
Sirohi Police : एसपी योगेश गोयल ने बताया कि ये लोग रात को शराब पार्टी कर रहे थे। तभी युवती ने हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर के हाथ पर मुंह से काट दिया और उसके बाद नाखून की खरोंच भी लगी। इस कारण गुस्से में आकर राहुल ने अलमारी में रखा देशी कट्टा निकाल कर युवती पर फायर कर दिया। इससे युवती के गोली पसलियों में धंस गई, मगर गनीमत रही कि उसकी मौत नहीं हुई। बताया जा रहा है कि राहुल सिरोही जिले में स्वरूपगंज पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
Udaipur Tourist : घायल युवती चिल्ला रही थी- मुझे गोली क्यों मारी ?
Udaipur Tourist : पुलिस ने होटल रत्नम में रिसेप्शनिस्ट भावेश वैष्णव से पूछताछ की। इसमें पता चला कि 8 नवंबर को सुबह करीब 7 बजे अक्षय खूबचंदानी व उसके 3 दोस्त होटल में आए। होटल के मैनेजर ने उनका चेक इन किया व उनकी आईडी ले ली। ये लोग पूरे दिन से शराब पी रहे थे। रात को उसकी रिसेप्शन पर मेरी ड्यूटी थी। रात करीब 1:30 बजे एक विदेशी युवती होटल के रूम नंबर 104 में आई। फिर वहां मौजूद आरोपियों के साथ शराब पीने के बाद रात 3:40 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मैंने घटना स्थल पर जाकर देखा कि युवती की छाती में गोली लगी थी। वह चिल्ला रही थी- “Why did you shoot me?”। इसके बाद आरोपी घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
Police Investigation : घायल युवती को गोद में उठा ले गए अस्पताल
Police Investigation : पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पता चला कि रात करीब 1.41 बजे युवती हाेटल रत्नम में एंट्री करते दिखाई दे रही है। साथ ही बाहर वही कैब भी है, जिसके ड्राइवर ने पुलिस को होटल रत्नम के बारे में बताया था। यह वीडियो 13 सेकेंड का है।इसके अलावा एक अन्य वीडियो 2 मिनट 29 सेकेंड का है, जिसमें 3.56 बजे तीन युवक होटल के कैमरे में नजर आ रहे हैं। इसमें एक ने युवती को गोद में उठा रखा है और दूसरा युवक आपाधापी में भागता दिख रहा है। वीडियो में युवती को गोद में उठा युवक लिफ्ट छोड़ सीढ़ियों से उतर रहा है। एक-एक कर तीनों युवक सीढ़ियों से भाग निकले। फिर युवती को 4.16 बजे उदयपुर पेसिफिक हॉस्पिटल में पहुंचाया था। उसके बाद शनिवार सुबह 6 बजे एमबी हॉस्पिटल से सूचना मिली कि थाईलैंड की 24 वर्षीय युवती घायल हालत में हॉस्पिटल लाया गया है, जिसे पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस लेकर आई थी। मेडिकल कॉलेज से पता लगा कि सुबह करीब साढ़े चार बजे 3 युवक उसे इमरजेंसी में छोड़कर गए थे।
डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पसलियों में फंसी गोली निकाली
थाईलैंड की युवती के हाथ के पास पसलियों में लगी गोली को एमबी चिकित्सालय में डाक्टरों की टीम ने गोली निकाल ली और युवती को खतरे से बाहर बताया। पुलिस ने युवती से फोन में आरोपियों की पहचान करवाई। वह हिंदी नहीं जानती है, ऐसे में पुलिस ने उससे अंग्रेजी में बयान लिए। आरोपियों की फोन में फोटो दिखाकर पहचान करवाई। साथ ही उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि युवती की पसली में फंसी गोली को निकाल दिया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर और स्वस्थ है।
पुलिस की जांच में आरोपी हुए नामजद
थाईलैंड की घायल युवती मिलने के बाद पुलिस ने सबसे पहले वीर पैलेस होटल के कैमरे खंगाल कर कैब ड्राइवर को तलाश लिया। फिर ड्राइवर ने होटल रत्नम में युवती को छोड़ना बताया। इस पर पुलिस ने होटल रत्नम पहुंचकर पूछताछ की। शनिवार शाम सुखेर थाना इलाके में चार आरोपी ध्रुव सुवालका, राहुल गुर्जर, अक्षय और एक अन्य को नामजद किया था। युवती फ्रेंड के साथ टूरिस्ट वीजा पर उदयपुर आई है। पुलिस ने युवती से भी पूछताछ की, जिसमें युवती ने उसके साथ मौजूद युवकों की पहचान कर ली।
थाईलैंड से एक अन्य दोस्त के सा आई थी युवती
गोली से घायल हुई युवती थाईलैंड से एक अन्य महिला मित्र के साथ वह थाईलैंड से उदयपुर आई थी। वे दोनों युवतियां उदयपुर के वीर पैलेस होटल में ठहरी हुई थी। फिर उस रात को वह युवती रात करीब डेढ़ बजे अपने किसी दोस्त से मिलने की बात कहकर व निकल गई थी। उसे पूरी जानकारी नहीं दी थी।