Jaivardhan News

हरियाणा में अपहरण व 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 2 आरोपी केलवा से गिरफ्तार, देखिए खबर

Firoti arrested in kelwa police in rajsamand https://jaivardhannews.com/firoti-three-acused-arrested-in-rajsamand/

हरियाणा के हिसार में 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में राजसमंद की केलवा पुलिस ने दो आरेापियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया है।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पवन पुत्र राम कुमार निवासी मल्हापुर थाना अग्रोहामोड जिला हिसार हरियाणा और श्रवण उर्फ सोनू पुत्र आत्माराम मल्हापुर थाना अग्रोहामोड जिला हिसार हरियाणा लंबे समय से फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को आदमपुर जिला हिसार हरियाणा पर सुनिल कुमार पिता ओमप्रकाश निवासी रावतखेड़ा तहसील ने हिसार में एक रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि मामा के लड़के सुंदर के साथ कार वॉश करवाने सर्विस सेंटर गए थे। इस दौरान एक सफेद रंग की कार आई। इनमें बैठे बदमाशों ने आवाज लगाई तो वे सुंदर को कार में बैठा ले गए। इसके बाद फोन आया और बताया कि सुंदर का किडनैप कर लिया और 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इस मामले में पुलिस एक अन्य आरोपी रवि को गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि पवन और श्रवण फरार चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों के केलवा में छिपे होने की जानकारी मिली। इस पर घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया।

डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई

कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा टीम के नेतृत्व में केलवा पुलिस थानाधिकारी शम्भुसिंह व हैड कॉन्स्टेबल चंदन सिंह और कॉन्स्टेबल मामाराम, मांगीलाल, बाबुलाल, रणजीतसिंह व चारभुजा पुलिस थाने से हैड कॉन्स्टेबल डाउराम, कांस्टेबल लक्ष्मण सैन की टीम बनाई गई।

देखिए क्या है पूरा मामला और कैसे पकड़े गए आरोपी

हरियाणा के हिसार में आदमपुर में अपहरण व 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में फरार तीन आरोपी केलवा के पड़ासली क्षेत्र में फरारी काटने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने आरती मिनरल, बाणिया टुकड़ा रोड पड़ासली में तलाश करते हुए पहुंचे, जहां पर कमरे में मल्हापुर, अग्रोहामोड, हिसार, हरियाणा निवासी पवन पुत्र राम कुमार विश्नोई और श्रवण उर्फ सोनु पुत्र आत्माराम गोदारा विश्नोई साेते हुए मिले। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी पास ही पानी की टंकी में छिप गया। जिस पर पुलिस ने घेराबंंदी कर पकड़ लिया। इसके अलावा मल्हापुर, अग्रोहामोड, हिसार, हरियाणा निवासी तुफेलदीन पुत्र बरकतदीन को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी 19 मार्च 2022 को थाना आदमपुर जिला हिसार हरियाणा पर सुनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी रावतखेड़ा तहसील व जिला हिसार ने रिपोर्ट देकर बताया था कि दोपरह एक बजे उसके मामा का लड़का सुन्दर दोनो कार वाॅस कराने के लिये सविर्स सेन्टर पर गये थे। मैं सविर्स सेन्टर पर था व सुन्दर गणेश टेन्ट हाउस पर गया, तभी एक बिना नम्बरी सफेद रंग की कार आकर रूकी, जिन्होने सुन्दर के बारे मे पूछा, जिस पर गणेश टेन्ट हाउस की तरफ सुन्दर का होना बताया। फिर गणेश टेन्ट हाउस पर सुन्दर को आवाज लगा कार में बिठा कर अपहरण कर लिया। थोड़ी देर बात ढाई बजे के करीब सुन्दर के छोटे भाई सुनिल के पास फोन आया और सुन्दर ने कहा कि सुरजीत के आदमीयों ने उसका अपहरण कर लिया। इतना कहते है सुन्दर का फोन बन्द हो गया। इसके बाद समय 4.15 बजे करीब सुुन्दर के भाई के मोबाइल पर फोन आया और 5 करोड़ की फिरौती मांगी व कहा कि रुपए नही दिये तो जान से मार देंगे। उसके बाद हरियाणा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रवि उर्फ धारी पुत्र जगदीश जाति विश्नोई निवासी रावत खेड़ा जिला हिसार को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर लिया था। तब से पवन व श्रवण उर्फ सोनु फरार होकर गुड़गावं चले गये। गुड़गांव से एमपी में कुछ समय उज्जैन की तरफ छिपे रहे। फिर वंहा से ग्वालियर चले गए। कुछ समय ग्वालियर रूके। वहां से दिल्ली चले गए। फिर दोनो अपने पूर्व परिचित दोस्त हेप्पी के पास गए। फिर काम की तलाश के बारे में हैप्पी को बताया हैप्पी के साथ दिनांक 29.06.2022 को दिल्ली से बस में बैठ कर रवाना होकर 30 जून 2022 को गौमती चौराहा, राजसमन्द आए। वंहा पर हैप्पी ने कार बुलाई फिर कार में बैठ कर हैप्पी के प्लान्ट बाणिया टुकड़ा रोड़ आरती मिनरल पड़ासली आ गए। जहां अपने आप को छिपाने के लिए आरती मिनरल में मजदुरी कर रहे थे। पुलिस ने प्रथम दृष्टया धारा 151 एक्ट में गिरफ्तार करते हुए सभी पहलुओं पर गहन पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version