देश व प्रदेश में फर्जी शादी कर लाखों रुपए हड़पने व धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन फिर भी कोई भी व्यक्ति सतर्क व सावधान नहीं है। तभी तो एक पिता अपने बेटे की शादी की उत्सुकुता इतनी हावी हो गई कि दुल्हन का क्या ठोर ठिकाना है, उसके परिवार का क्या बैकग्राउंड है, आदि के बारे में कोई जानकारी जुटाना तक उचित नहीं समझा। इसी कारण साढ़े 4 लाख रुपए ऐंठने के बाद फर्जी शादी भी रचा ली और दुल्हे को बिस्तर पर ही छोड़कर फरार हो गई, तो दुल्हे के साथ पूरा परिवार हैरान रह गया। जब धोखाधड़ी का पता चला, तो पीड़ित ने देलवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुल्हन के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
देलवाड़ा थाना प्रभारी उदयलाल ने बताया कि करौली निवासी संदीप पुत्र लाभचंद सेठिया के साथ फर्जी शादी रचाकर साढ़े 4 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। बताया कि उसके पिता रिश्तेदार की शादी में मुंबई गए, जहां इंदौर, मध्यप्रदेश निवासी सज्जनसिंह से मुलाकात हुई, जिसने दुल्हे संदीप के पिता लाभचंद सेठिया को ऐसी बातों की घुटी पिलाई कि सज्जनसिंह पर आंखें बंद कर विश्वास करने लग गए। हाथोंहाथ उसके मोबाइल नम्बर भी ले लिए। फिर आरोपी सज्जनसिंह ने शादी के लिए दो तीन लड़कियाें के फोटो वाट्सएप पर भेजकर इंदौर बुला लिया। इस पर संदीप के साथ लाभचंद के परिजन 24 अप्रैल को इंदौर गए, जहां धर्मशाला में ठहराया। फिर एक घर पर जाकर तीन लड़कियां दिखाई, मगर वे पसंद नहीं आने से वापस घर लौट आए। फिर कुछ दिन बाद आरोपी दोबारा अलग अलग लड़कियाे के वीडियो व फोटो भेजता रहा, जिसमें एक लड़की पसंद आने पर आरोपी ने परिवार के साथ करौली आने की बात कही और इसके लिए किराए के 5 हजार रुपए ऑनलाइन देने की मांग रखी। इस पर लाभचंद सेठिया ने सज्जनसिंह को 5 हजार रुपए दे दिए। आरोपी सज्जनसिंह एक फर्जी दुल्हन के साथ दो अन्य महिलाओं के साथ करौली पहुंच गया। फिर लड़की के पिता नहीं होने व परिवार की आर्थिक कमजोरी के चलते साढ़े 4 लाख रुपए देने पर शादी रचाने की शर्त रख दी। इस पर विश्वास में आकर लाभचंद सेठिया व दुल्हा संदीप सेठिया सहित सभी परिवारों ने सहमति जता दी। फिर 10 मई 2022 को शातिर आरोपियाें ने हाथोंहाथ नकद राशि मांगी, तो दुल्हा पक्ष द्वारा नकद राशि की व्यवस्था कर उसे दे दी। फिर आरोपियों ने षड़यंत्रपूर्वक फर्जी शादी रचना बाहेती नामक युवती से करवा दी, जो पहले से शादीशुदा थी। शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन अपने पीहर में मां के किराए का मकान बदलने के काम में हेल्प के लिए जाने की कहकर इंदौर चली गई। फिर संदीप सेठिया फिर लेने के लिए इंदौर गया, तो उसे फिर एक धर्मशाला में ठहरा दिया और काफी देर तक न तो दुल्हन आई और न ही कॉल आया। इस पर संदीप ने फिर कॉल किया तो दुल्हन ने बताया कि उसकी मां बीमार है। कल वे मां के साथ वहां आ जाएगी। फिर 4 जून को दुल्हन को लेकर आने की बात फर्जी सास ने कही, लेकिन वे नहीं आए तो संदीप ने फिर कॉल किया। इंदौर ने आरोपियों ने 6 जून को बोला कि वे नहीं आ सकती है और आप ही आकर दुल्हन को घर ले जाओ। फिर 6 जून को संदीप इंदौर पहुंचा, तो रेलवे स्टेशन पर दुल्हन मिली, जिसे लेकर 7 जून को दुल्हा वापस करौली गांव आ गए। फिर 8 जून रात को घर में दुल्हा व दुल्हन सो गए, लेकिन संदीप को नींद आने के बाद दुल्हन रचना बाहेती उठकर चलती बनी। अचानक संदीप सेठिया की नींद खुली तो दुल्हन नहीं थी। फिर परिजनों के साथ तलाश करते हुए घोड़ाघाटी पहुंचे, तो रचना मिल गई। जो भागने की फिराक में थी। फिर उसे समझाते हुए दोबारा घर लाए और गहन पूछताछ की गई, तो दुल्हन रचना ने बताया कि उसकी पहले शादी हो रखी है और एक बच्चा भी है।
साढ़े 4 लाख हड़पने के लिए रची शादी
दुल्हन ने बताया कि साढ़े 4 लाख रुपए हड़पने के लिए झूठी व फर्जी शादी का षड़यंत्र रचा है। इस पर संदीप ने देलवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी। दुल्हन से गहन पूछताछ में फर्जी शादी रचने और धोखाधड़ी करने का पटाक्षेप हो गया।
ये है आरोपी, जिनको किया गिरफ्तार
श्रीरामनगर, द्वारकापुरी, इंदौर निवासी पूजा उर्फ काली पत्नी सोने सावंत, सर्वहारा नगर, परदेसीपुरा, इंदौर निवासी मुक्ताबाई उर्फ अक्का उर्फ सुनीता पत्नी वि_ल झद्दानी, सूतारखेड़ी, किशनगंज, इंदौर निवासी लक्ष्मी पत्नी दीपक कदम, दर्गा के पास चितावत काकड़, भंवरकुआं, इंदौर निवासी सज्जनसिंह पुत्र नत्थु पंचोले, छत्रपति नगर, एरोड्रम, इंदौर निवासी आशीष पुत्र सुभाषचंद्र सोनी को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों से फर्जी शादी रचाने को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है
एक बच्चे की माँ है लुटेरी दुल्हन
जब संदीप और उसके परिजनों ने रचना को समझाया तब उसका कहना था की ये शादी उसने सिर्फ पैसे एठने के लिए की थी और उसकी पहले से शादी हो चुकी है और एक बच्चा भी है जिसे सुनकर सभी परिजन हैरान रह गए और ताबड़तोड़ रचना के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
1 दिन के लिए किराए पर लिया मकान
जब संदीप करौली से इंदौर गए और शादी से पहले दुल्हन से मिलवाने के लिए एक दिन कुछ घंटों के लिए मकान किराए पर लिया। यह खुलासा तब हुआ, जब संदीप सेठिया उसे लेने के लिए इंदौर गया। इंदौर में किराए के मकान पर पहुंचा, तो मकान मालिक ने यह बात बताई थी।