Jaivardhan News

दोपहिया वाहन गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार, मॉल व पार्क में खड़ी बाइक चुराते थे, 28 बाइक बरामद

01 103 https://jaivardhannews.com/five-accused-of-two-wheeler-gang-arrested-used-to-steal-bikes-parked-in-malls-and-parks-28-bikes-recovered/

दोपहिया वाहन गैंग के आरोपियों को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी मॉल या पार्क पर खड़ी बाइक पर नजर रखते और चंद मिनटों में बाइक लेकर फरार हो जाते है। पुलिस ने आरोपियों से 28 बाइक बरामद की है। इस मामले में लिफ्तार पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

जोधपुर में दुपहिया वाहन की बढ़ती चोरी की वारदात पर पुलिस एक्शन मोड में आई। गैंग का पर्दाफाश कर गिरफ्तार किया। साथ ही उनसे 28 बाइक भी बरामद की। यह गैंग जोधपुर से स्प्लेंडर बाइक चुराती। इस बाइक पर इनकी नजर इसलिए रहती क्यों कि यह आसानी से वापस बिक जाती है और इसे चुराना भी आसान है। बाइक चुरा उसे गांव ले जाकर नंबर प्लेट हटा देते और गांव में ही कम कीमत में वापस बेच देते।

जोधपुर के महामंदिर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर दुपहिया वाहन गैंग को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक बालआपचारी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 28 बाइक भी जब्त की । जबकि यह गैंग जोधपुर शहर से करीब 33 बाइक चुरा चुकी है।

लालसागर पाबूपुरा निवासी सोनू हंस ने 11 अगस्त को मंडोर थाने में अपनी बाइक मॉल के बाहर से चोरी होने का मामला दर्ज करवाया। जोधपुर में लगाता वाहन चोरी की घटना को देख पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और जांचशुरु की। ऐसे में लोहावट की इस गैंग तक पुलिस पहुंची। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि मामले में जांच करते हुए गैंग तक पहुचनें पर गैंग ने 33 चोरी करने की बात कही जिसमें से 28 बाइक बरामद की है। थानाधिकारी ने बताया कि यह गैंग आदतन चोर है। पहले भी कई बार चोरियां कर चुके हे। और जेल भी जा चुके है। इस मामले में एक बाल आपचारी सहित लोहावट का प्रदीप विश्नोइ, सूर्या सैन, सचिन सैन, मतोडा निवासी पूनाराम वाल्मिकी, जैसलमेर के भैसड़ा निवासी हरीश वाल्मिकी को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version