IMG 20230527 WA0102 1 https://jaivardhannews.com/five-miscreants-arrested-for-smuggling-doda-sawdust-in-rajsamand/

मध्यप्रदेश से मारवाड़ तक मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम लेकर केलवा थाना पुलिस एक्टिव मोड पर है। थाना प्रभारी संजय गुर्जर और थाने के जवान खुद की जान जोखिम में डालकर मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए अडिग है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहले से ही नाकाबंदी कर ली। आम लोगों के साथ पुलिस को चकमा देने के लिए बैंक का कैश (नकद राशि) ले जाने वाले वाहन को ही मादक पदार्थ तस्करी के लिए तैयार कर दिया। बदमाश बकायदा सुरक्षा गार्ड की वर्दी में थे और उनके आगे एक युवती व दो युवक अल्टको कार से एस्कोटिंग करते हुए चल रहे थे, मगर पुलिस की पैनी निगाह के चलते बदमाशों की कार को रूकवा दिया। इस तरह हाइवे आठ पर केलवा के पास गणेश घाटी में पुलिस ने नाकाबंदी कर बैंक वाहन में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे एक युवती सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो वाहन, पिस्टल, पांच क्विटंल डोडा पोस्त भी जब्त किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी नेबताया कि मुखबिर की सूचना पर केलवा थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने मय पुलिस जाब्ते के गणेश घाटी केलवा में नाकाबंदी कर ली। सुबह करीब ग्यारह बजे बाद राजसमंद से गोमती की तरफ हाइवे से गुजरते बैंक के कैश वाहन पर शक होने पर पुलिस ने रूकवाया, मगर बदमाशों ने वाहन को नहीं रोका। मगर पुलिस ने घेराबंदी कर ली, तो बैंक वाहन में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिस पर थानेदार संजय गुर्जर ने भी जवाब में एक फायर करते हुए बदमाशों को दबोच लिया। साथ ही आगे एस्कोटिंग कर रहे अल्को कार को भी रूकवा कर उसमें सवार एक युवती सहित दो युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने अल्टो कार व बैंक नकद ले जाने वाला वाहन जब्त कर लिया। साथ ही पुलिस द्वारा वाहन से करीब 5 क्विटंल डोडा पोस्त, 1 पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।

इन आरोपियों को पुलिस ने किए गिरफ्तार

  • गुड़ो की ढाणी, बायतू, जिला बाड़मेर निवासी मूलाराम (21) पुत्र भगाराम जाट
  • रावतसर, थाना सदर, जिला बाड़मेर निवासी प्रभु (26) पुत्र वगताराम जाट
  • हमीरनगर, खींच, थाना लूनी, जिला जोधपुर निवासी अनिल (31) पुत्र किशनाराम विश्नोई
  • डोली, कल्याणपुर, थाना कल्याणपुर, जिला बाड़मेर निवासी सुनील (25) पुत्र बाबूराम विश्नोई
  • जेतपुरा, थाना गुड़ा ऐदला, जिला पाली निवासी गुड्‌डू कंवर (22) पुत्री तखसिंह

एक माह में केलवा पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई

मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर केलवा थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई थी। पुलिस की सख्ती के चलते मालवा से मारवाड़ के लिए तस्करी करने वाले बदमाश हर बार अलग अलग तरह से तस्करी के तरीके अपना रहे हैं, मगर पुलिस लगातार हर तरीके का तोड़ निकाल कर उन्हें पहचानते हुए पकड़ रही है।

IMG 20230527 WA0101 https://jaivardhannews.com/five-miscreants-arrested-for-smuggling-doda-sawdust-in-rajsamand/

यह है जांबाज पुलिस टीम के जवान

मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम को लेकर तस्करों से सीधे भिड़ने वाले पुलिस जवानों की टीम जांबाज है। केलवा थाना पुलिस के थानेदार संजय गुर्जर के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारी व जवान बड़े ही अलर्ट दिखे और तस्करों से भिड़ गए। पुलिस टीम में केलवा थाने के एएसआई कमलेंद्र, मांगीलाल, धारासिंह, अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल शौकत आदि शामिल है।

एसपी सुधीर चौधरी पहुंचे केलवा थाने

केलवा पुलिस द्वारा डोडा पोस्त की तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई करने के बाद राजसमंद से जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी भी केलवा थाने पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा की कार्रवाई गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए थाना प्रभारी संजय गुर्जर व टीम को बधाई दी। साथ ही प्रकरण में मादक पदार्थ तस्करी को लेकर आरोपियों से हर एक पहलू से पूछताछ करने के लिए एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उदयपुर व जयपुर नंबर के वाहन

मादक पदार्थ तस्करी के लिए बैंक कैश वाहन पर जयपुर नंबर प्लेट लगी है, जबकि एस्कोटिंग में लगी अल्टो कार पर उदयपुर जिले के नंबर है। दोनों ही वाहन किसके है, इसके बारे में भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया दोनों ही वाहन चोरी के होने की आशंका भी है।