Site icon Jaivardhan News

सड़क पर पानी का सैलाब: 30 फीट ऊंचा फव्वारा निकला, सड़क पर नदी की तरह बहने लगा पानी

एमबी हॉस्टल के कमरें खंडर फिर भी पोर्टल पर एडमिशन किया शुरू 18 https://jaivardhannews.com/flood-of-water-on-the-road-30-feet-high-fountain-came-out-water-started-flowing-like-a-river-on-the-road/

30 फीट ऊंचा फव्वारा निकला, सड़क पर नदी की तरह बहने लगा पानी

उदयपुर में शुक्रवार शाम जयसमंद से आ रही पानी की पाइप लाइन फूट गई। पाइप लाइन में काफी प्रेशर से पानी आ रहा था। पाइप लाइन फूटने से पूरे इलाके में पानी-पानी हो गया। पानी का प्रेशर इतना तेज था कि लगभग 30 फीट ऊंचा फव्वारा पाइप लाईन से निकलने लगा। पीछोला झील से पहले दूधतलाई मार्ग पर यह पाइप लाइन शुक्रवार शाम अचानक फट गई। पानी का प्रेशर इतना तेज था कि सड़क पर पानी नदी की तरह बहने लगा।

पानी की पाइप लाइन फटने से काफी देर तक इलाके में ट्रैफिक डिस्टर्ब हो गया। पानी का प्रेशर इतना तेज था कि कोई आसपास से गुजरने की हिम्मत नहीं कर पाया। पूरा इलाका पानी-पानी हो गया। जिस दौरान पाईप लाइन फटी उस दौरान मौके से गुजर रहा एक ऑटो चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऑटो चालक का ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मौके पर मौजूद दुकानदारों को भी इससे परेशानी का सामना करना पड़ा।

दो घंटे तक फैलता रहा पानी

पाइप लाइन फूटने से लगभग दो घंटे तक दूध तलाई इलाके में पानी फैलता रहा। इसके बाद पाईप लाइन को दुरुस्त किया गया। इसके बाद पानी निकलना बंद हुआ। यह रास्ता पीछाेला झील को जाता है। जहां से पर्यटक भी पीछोला और आसपास के इलाको में जाते हैं। मगर पाईप लाइन टूट जाने से पर्यटक भी रास्ते से नहीं निकल सके।

Exit mobile version