Football championship : जिला फुटबॉल संघ एवं नगरपरिषद के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय आयोजित सीनियर फुटबॉल चैम्पियनशीप में तीसरे दिन महा मुकाबले में करो या मरो जैसी स्थिति रही। दोनो ही टीमों ने अपनी-अपनी टीमों को जीत का शेरा बधवानें के लिए भरसक प्रयास किया। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष घनश्याम बागोरा ने बताया की प्रतियोगिता के तीसरे दिन श्री नाथ क्लब कांकरोली बनाम आरके क्लब गवारडी के बीच जोर दार टक्कर देखने को मिली। बागोरा ने बताया की प्रतियोगिता में पूर्व नगरपरिषद सभापति सुरेश पालीवाल एवं रमेश लौहार ने खिलाडियों को प्रोत्साहित किया।
Rajsamand news today : आयोजन कमेटी के अध्यक्ष हेमन्त पालीवाल ने बताया की तीसरे दिन के पहले मैच में श्रीनाथ क्लब कांकरोली ने टॉस जीतते हुए मैच की शुरूआत की। मैच के पहले हॉफ में ही आरके क्लब गवारडी के खिलाडी महेश मेनारिया ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। प्रतियोगिता के संयोजक एवं फुटबॉल प्रशिक्षक मनोज हाडा ने बताया की मैच के दुसरे हॉफ में श्रीनाथ क्लब ने दबाव बनाते हुए एनआई कोच खिलाडी आशिष मीणा ने श्रीनाथ क्लब कांकरोली को मिली पेनल्टी शुट आउट को गोल में तबदील करते हुए अपनी टीम को 1-1 की बराबरी लाकर खडा किया। द्वितीय हाफ में गवारडी को 1 पेनाल्टी शुट आउट का मौका मिला जिसमें आरके क्लब गवारडी के खिलाडी भावेश ने गोल में तब्दील कर दिया। प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि इस प्रकार गवारडी व श्रीनाथ क्लब कांकरोली के मैच में आरके क्लब गवारडी 2-1 से विजयी रही। इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच आरके क्लब गवारडी के सोनु को मिला, जिसे शम्भु इलेक्ट्रॉनिक की ओर से वायरलेस इयरफोन दिया गया। गुर्जर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सेमीफाईनल मुकाबले में बालाजी स्पोटर्स क्लब लवाणा, एनजीपी स्पोटर्स क्लब एमडी, टाईटेनिक फुटबॉल क्लब व आरके फुटबॉल क्लब गवारडी सेमीफाईनल में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला आज होगा। विजेता टीम को 21000/- व उपविजेता टीम को 11000/- का नकद पुरस्कार व मेडल प्रदान किए जाएंगे।