Jaivardhan News

Foreign girl case : दोस्ती कर विदेशी युवती को बुलाया उदयपुर, फिर गोली मारकर अहमदाबाद भागे आरोपी

Foreign girl case https://jaivardhannews.com/foreign-girl-case-big-update-in-udaipur/

Foreign girl case : उदयपुर में विदेशी युवती से दोस्ती का खूनी खेल सामने आया है। पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पीड़िता से हमलावरों में शामिल एक युवक की मुलाकात थाईलैंड में एक साल पहले हुई थी। आरोपी ने युवती को उदयपुर बुलाने का षड्यंत्र रचा था, जिसमें उसके दोस्त भी शामिल थे। होटल में शराब पार्टी के दौरान विवाद हुआ और एक आरोपी को युवती ने नाखून से नोंच दिया। इस बात पर आग बबूला होकर आरोपी ने युवती पर गोली चला दी।

Udaipur Today news : सुखेर थानाधिकारी हिमांशूसिंह राजावत के अनुसार पुछताछ में सामने आया कि होटल ने भी विदेशी युवती के ठहरने की जानकारी को छुपाया था। इस मामले में पुलिस ने चारो आरोपियों राहुल गुर्जर(25) निवासी स्वरूपगंज (सिरोही), अक्षय खूबचंदानी (25) निवासी प्रतापनगर (उदयपुर),महिम चौधरी (20) भूपालपूरा (उदयपुर) व ध्रुव सहालका (21) निवासी भुवाणा (उदयपुर) इन चारों आरोपियों को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी 18 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे। इन चारों आरोपियों में राहुल गुर्जर स्वरूपगंज का हिस्ट्रीशीटर है।

Fire on Foreign girl : नाखून से नोंचा तो मार दी गोली

Fire on Foreign girl : सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने इस मामले में एक गहराई से जांच के बाद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ध्रुव सुहालका ने एक साल पहले थाईलैंड में इस युवती से दोस्ती की थी। युवती ने गुजरात आने की बात कही थी, जिसके बाद ध्रुव ने एक सुनियोजित साजिश रची। उसने अपने दोस्तों, हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर और महिम चौधरी को भी इस साजिश में शामिल किया। ध्रुव ने युवती को उदयपुर बुलाने के लिए उसे बहला-फुसलाया और 9 नवंबर को चित्रकूट नगर स्थित रत्नम होटल के कमरा नंबर 104 में बुलाया। यहां सभी ने मिलकर शराब पार्टी की। पार्टी के दौरान, एक छोटी सी बहस के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और युवती ने राहुल गुर्जर को नाखून से नोंच लिया। इस घटना से गुस्साए राहुल ने अलमारी से एक पिस्तौल निकाली और युवती पर फायर कर दिया। घटना के बाद आरोपियों ने खुद ही घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया और फिर मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल गुर्जर हरियाणा से पिस्टल खरीदकर लाया था। घटना के बाद सभी आरोपी नशे की हालत में ही अहमदाबाद भाग गए। वहीं जाते समय आरोपियों ने पिस्टल को रास्ते में फेंक दिया था। Foreign Girl Case Big Update

ये भी पढ़ें : Deadly attack on tourist : विदेशी पर्यटक को मारी गोली : आधी रात को होटल से निकली थी बाहर

Foreign Girl news udaipur : विदेशी युवती के ठहरने की जानकारी छुपाई

Foreign Girl news udaipur : सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि इस मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। विदेशी युवती जिस होटल वीर पैलेस में ठहरी थी, उसके संचालक ने होटल में विदेशी नागरिक के ठहरने की जानकारी सीआईडी सीबी शाखा को नहीं दी। इस तरह से रिकॉर्ड छिपाकर विदेशी युवती को ठहराना एक गंभीर अपराध है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीआईडी सीबी जोन के एसआई धर्मेंद्र कुमार चौहान ने सूरजपोल थाने में होटल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विदेशी अधिनियम के अनुसार, किसी भी होटल में विदेशी नागरिक के ठहरने की सूचना 24 घंटे के अंदर विदेशी पंजीयन अधिकारी को देना अनिवार्य है। होटल संचालक द्वारा इस नियम का उल्लंघन किया गया है।

Exit mobile version