Foreiner death dariba minse Rajsamand https://jaivardhannews.com/foreigner-death-in-rajsamand-dariba-mines/

Foreigner Death in Rajsamand : पेरू देश के एक 38 वर्षीय विदेशी युवक की अचानक मौत हो गई। वह रात को मकान की छत पर घूम रहा था, तभी अचानक वह नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह दरीबा माइंस में काम करता है। थाना प्रभारी के अलावा एएसपी ने घटना स्थल का मुआयना किया। साथ ही फोरेंसिक टीम, एमओबी टीम द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए।

Rajasthan Police : रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभुसिंह ने बताया कि दरीबा माइंस में कार्य करने वाले विदेशी कार्मिक पेरू निवासी 38 वर्षीय लुइस एंजेल मोबाइल पर बात करते हुए छत पर घूम रहा था और अचानक बैलेंस बिगड़ने से अचानक नीचे गिर पड़ा। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसे तत्काल दरीबा स्थित चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना पर उदयपुर से फोरेंसिक यूनिट, जिला माेबाइल युनिट व एमओबी टीम मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए। बाद में राजसमंद जिले के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। साथ ही अनुसंधान में जुटे पुलिस अधिकारी व जवानों को खास दिशा निर्देश दिए। फिर मृतक जुइस एंजेल के भाई मारकोस की रिपोर्ट पर रेलमगरा थाना पुलिस ने अकाल मौत होने का प्रकरण दर्ज किया। साथ ही पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। साथ ही शव उसके भाई मारकोस को सौंप दिया गया। Dariba mines accident को लेकर पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।

Rajsamand Police : पुलिस ने विदेश मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

Rajsamand Police : दरीबा में स्थित पेरू कॉम्प्लेक्स रेजिडेंशियल एरिया में मोबाइल पर बात करते वक्त नीचे गिरने से लुइस एंजेल की मौत हो गई। इस पर रेलमगरा थाना पुलिस व राजसमंद जिला पुलिस द्वारा लुइस एंजेल की मौत की तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की। साथ ही मृतक के वीजा, पोसपोर्ट व आईडी दस्तावेज सहित हादसे में मौत की तथ्यात्मक रिपोर्ट भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेज दी गई।

Hindustan Zinc Mines विदेशी युवक करता था काम

Hindustan Zinc Mines : रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभुसिंह ने बताया कि दरीबा के आवासीय कॉलोनी के क्वार्टर की छत से गिरने से मरे पेरू निवासी लुइस एंजेल दरीबा स्थित हिन्दुस्तान जिंक माइंस कार्य करता था। रात को कंपनी द्वारा आवंटित क्वार्टर पर था, जहां पर मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था और उसी दौरान बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर पड़ा। हादसे में उसकी मौत हो गई।