Jaivardhan News

ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य का शिलान्यास, प्रतिदिन 100 सिलेंडर ऑक्सीजन का होगा जनरेशन

image description

01 69 https://jaivardhannews.com/foundation-stone-of-oxygen-plant/

प्लांट निर्माण कार्य पर व्यय होगी 65 लाख की राशि

राजसमंद।
स्वायत्त शासन विभाग के अन्तर्गत राजसमन्द नगर परिषद के जरिए यहां आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में 65 लाख रूपए लागत से हाल ही स्वीकृत ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए निर्माण कार्य बुधवार को शुरू हो गया है।

नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली, आयुक्त जनार्दन शर्मा, आरके अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित पुरोहित सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधिपूर्वक पूजन व अन्य धार्मिक रस्म अदायगी के साथ शिलान्यास करते हुए प्लांट निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस दौरान पार्षद मांगीलाल टांक, हेमंत रजक, शालिनी कच्छावा, राजकुमारी पालीवाल, बंशीलाल कुमावत, दीपक शर्मा, किशन गायरी, नरेन्द्र पालीवाल, हिमानी नंदवाना, अर्पित जैन, कुलदीप बोहरा, गनी भाई सिंधी, तख्तसिंह, अर्जुनसिंह देवरिया, प्रहलाद सिंह, सहायक अभियन्ता नंदलाल सुथार व अस्पताल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर सभापति टांक ने बताया कि कोरोना महामारी के संकट काल में जिला मुख्यालय पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की विशेष पहल पर सीएम अशोक गहलोत व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने हाल ही 100 सिलेंडर प्रतिदिन जनरेशन क्षमता का नया ऑक्सीजन प्लांट मंजूर किया था। उन्होंने बताया कि यह प्लांट बनने पर अस्पताल में अब और 60 बेड पर ऑक्सीजन आपूर्ति हो पाएगी जिससे काफी राहत मिलेगी। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार प्रति धन्यवाद भी जताया। उन्होंने प्लांट के प्रस्तावित परिसर की जानकारी लेते हुए आयुक्त आदि से चर्चा की वहीं संवेदक विजय पहाडिय़ा को कार्य तत्परता से एवं तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोरोना के कारण उत्पन्न गम्भीर स्थिति को देखते हुए हाल ही प्लांट की मंजूरी देने के साथ ही तत्काल निविदा आदि प्रक्रियाएं पूर्ण कर सम्बन्धित फर्म को कार्यादेश भी जारी कर दिया था।
ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य के शिलान्यास के दौरान चर्चा करते नगर परिषद सभापति अशोक टांक एवं अन्य।

Exit mobile version