Jaivardhan News

राजसमंद : घर के बाहर खड़ी ट्रोली और टेंकर चुराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, शोक-मौज पूरे करने के लिए करते थे चोरी

02 5 https://jaivardhannews.com/four-accused-who-stole-trolley-and-tanker-parked-outside-the-house-were-arrested-used-to-steal-to-complete-the-mourning/

ट्रोली और टेंकर चोरी करने के मामले में खमनोर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। खमनोर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रोली और टेंकर बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। खमनोर थाना प्रभारी नवलकिशोर ने बताया कि सलोदा निवासी गोपीलाल पुत्र माना मेघवाल ने 10 फरवरी को शिकायत देकर बताया कि 25 दिसम्बर 2021 की रात्रि को ट्रोली उसके घर के बाहर खड़ी थी।

रात में भजन संध्या कार्यक्रम में गया और देर रात्रि घर लौटने पर घर के बाहर ट्रोली नहीं मिली। ट्रोली की तलाश करने पर पता नहीं चला, इस पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी। खमनोर पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज की जांच की। घटना का विश्लेषण कर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधीयों के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की और गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी हुई ट्रोली को बरामद की। थाना सर्कल के घोड़च गांव से करीब डेढ महीने पहले एक पानी का टेकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उषाण के देवड़ो का गुड़ा निवासी रुपसिंह पुत्र उग्रसिंह, गोगुंदा थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर महादेव निवासी प्रभुलाल पुत्र प्रकाश गमेती, गोगुंदा के सेलु निवासी फतेहलाल पुत्र दल्ला गमेती और जूनागुढ़ा निवासी पुष्कर पुत्र भंवरलाल नायक को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version