Jaivardhan News

राजसमंद : भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, एक साथ उठी चार अर्थियां, हर आंख हो गई नम

01 15 https://jaivardhannews.com/four-people-of-the-same-family-died-in-a-horrific-road-accident-four-meanings-arose-simultaneously-every-eye-became-moist/

अजमेर-भीलवाड़ा सिक्सलेन पर रायला थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे एक महिला सहित चार जनों की मौत हो गई। बुधवार को राजसमंद जिलेे के रेलमगरा के खड़बामनिया के अमरपुरा में प्रताप गाडरी, उनकी पत्नी साेहनीदेवी और बेटे देवीलाल की अंतिम यात्रा घर से एक साथ निकली ताे हर किसी का आंखाें से अश्रुधारा छलक पड़े। अंतिम संस्कार तक गांव के कई घराें में भोजन तक नहीं बना।
खड़बामणिया सरपंच रतनसिंह राणावत ने बताया कि मृतक प्रताप गाडरी के पैर में गैंगरीन की बीमारी के चलते एक पैर पहले ही काट दिया था। दूसरे पैर में भी गैंगरीन की समस्या हो रही थी। इसके ऑपरेशन के लिए पत्नी और बेटे सहित 10 दिन पहले जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज करवाने गए थे। जयपुर में ऑपरेशन कराकर वापस लौटने के दौरान हादसा हो गया। बताया गया कि हादसे में मृतक देवीलाल गाडरी की पत्नी ने 9 दिन पहले बेटी को जन्म दिया, लेकिन देवीलाल 10 दिन से जयपुर में पिता के इलाज के लिए हॉस्पिटल में ही था। इसके चलते पिता देवीलाल के साथ ही दादा-दादी भी बेटी का मुंह तक नहीं देख पाए।

कुछ घंटाें पहले ही रवाना हाे गया था बड़ा बेटा, बचा
प्रताप गाडरी के दोनों बेटे किशनलाल और देवीलाल जयपुर अस्पताल में 9 दिन तक साथ थे। साेमवार को डॉक्टर ने प्रताप गाडरी काे डिस्चार्ज करने की बात कही ताे उन्हाेंने किशनलाल काे मंगलवार को कुछ घंटे पहले दिन में ही रेलमगरा के लिए रवाना कर दिया। जबकि छोटा भाई देवीलाल मंगलवार रात करीब 8 बजे जयपुर से माता-पिता और एक अन्य रिश्तेदार के साथ घर के लिए कार लेकर रवाना हुआ।

मृतक देवीलाल अपने पिता का उपचार करवाने के लिए जयपुर गया था। यह तस्वीर उसके अपने बेटे के साथ की है। हंसता-खेलता परिवार एक झटके में उजड़ गया।

रात में जो जन्मदिन की बधाई दे रहे थे, वे सुबह अंतिम विदाई देने पहुंचे
मृतकाें के रिश्तेदार मनीष गाडरी ने बताया कि देवीलाल गाडरी का बुधवार को जन्मदिन था। जाे दोस्त मंगलवार रात से जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। वही बुधवार काे देवीलाल काे अंतिम विदाई देने भी पहुंचे। कई दाेस्ताें की आंखें छलक अाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर रायला क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें। दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। वहीं राजस्व मंत्री और मांडल विधायक रामलाल जाट ने भी शोक जताया।

Exit mobile version