Jaivardhan News

Fraud : भीम में फर्जी (Fake) रजिस्ट्री करवाकर दुकान हड़पने के मामले पर चार लोगों पर केस दर्ज

01 76 https://jaivardhannews.com/fraud-case-filed-against-four-people-for-grabbing-shop-by-getting-fake-registry-done-in-bhima/

महिला ने दुकान के किराएदार व पटवारी (Patwari) सहित चार लोगों के खिलाफ फर्जी रजिस्ट्री (Registry) करवाकर दुकान हड़पने के मामले में केस दर्ज करवाया। यह फर्जीवाड़ा तब हुआ जब घर के परिजन कही बाहर थे। इस बात की भनक लगी तो थाने पहुंचे चारों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।

राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में एक महिला ने भीम थाने में अपनी दुकान के किराएदार व पटवारी सहित चार जनों के खिलाफ फर्जी रजिस्ट्री (Registry) करवाकर दुकान हथियाने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि भीम निवासी शान्ता देवी पत्नी स्व. सम्पतराज जैन दर्ज करवाई रिपोर्ट (Report) में बताया कि उसके पति का एक पुस्तैनी मकान सब्जी मण्डी मार्ग पर स्थित है। इस मकान के बाहर की एक दुकान महावीर कुमार पुत्र रोशनलाल गन्ना को 15 दिसंबर 2012 को किराए पर दी थी। इसके चलते उसका छोटा भाई मुकेश कुमार पुत्र रोशनलाल गन्ना दुकान पर बैठ कर व्यवसाय कर रहा
था। बताया कि इस बीच वह स्वयं बैंगलुरू (Bangalore) प्रवास पर होने से भीम पटवारी लालसिंह से मिलकर मिलीभगत कर षडयंत्र (Conspiracy) रचकर तेजमल पुत्र गोकलचन्द मेहता ने अपनी नेशनल हाईवे (National Highway) की तरफ स्थित आराजी खाता संख्या 16558/10491 रकबा 0.0567 हैक्टेयर को जालसाजी पूर्ण तरीके से कूटरचित दस्तावेज (Document) तैयार करवाकर उक्त दुकान की भूमि को अपनी बताते हुए तेजमल से मुकेश कुमार पुत्र रोशनलाल गन्ना ने खरीद ली। साथ ही भीम पंजीयन कार्यालय पर रजिस्ट्री करवा दी। इसका खुलासा तब हुआ जब उसने गत दिनों किरायामांगा तो मुकेश ने मना कर दिया कि वह दुकान उसकी है और उसने तेजमल से खरीदी है।

इस पर पुलिस ने फर्जी (Fake) तरीके से दुकान की रजिस्ट्री (Registry) कराने पर तेजमल पुत्र गोकलचन्द मेहता निवासी हीरापुरी भीम, मुकेश कुमार पुत्र रोशनलाल गन्ना निवासी केसरियानाथ मार्ग भीम, महावीर कुमार पुत्र रोशनलाल गन्ना केसरियानाथ मंदिर मार्ग भीम व पटवारी लालसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है ।

Exit mobile version