Jaivardhan News

फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, विदेश बुलाने व गिफ्ट का झांसा देकर एक व्यक्ति से 80 लाख ठगे

Untitled 1 3 https://jaivardhannews.com/fraud-on-facebook/

फेसबुक पर विदेशी महिला से दोस्ती महंगी पड़ी। फेसबुक फ्रेंड ने विदेश बुलाने व लाखों पोंड देने का झांसा देकर 80 लाख रुपए की ठगी के आरोप में एक व्यक्ति ने एक महिला व उसके दो साथियों पर मामला दर्ज करवाया है। यह मामाल है राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का।
वार्ड 14 निवासी सुरजीत सिंह पुत्र मंजीत सिंह सिंधी द्वारा दर्ज करवाए मुकदमे की जांच श्रीकरणपुर सीआई आलोक सिंह को सौंपी गई है। आमतौर पर फेसबुक पर दोस्ती करने वाली विदेशी महिला महंगे गिफ्ट का लालच देती है। गिफ्ट को एयरपोर्ट में कस्टम विभाग की जांच में फंसने या अन्य टैक्स जमा करने के नाम पर पैसा जमा करवाते है और इस प्रकार लाखों रुपए की ठगी करते है।

ऐसी हुई ठगी
सुरजीत सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 25 अप्रैल 2021 को फेसबुक पर सोफिया अल्ला नामक महिला से संपर्क हुआ। उसने मोबाइल नंबर 447459815838 पर हुई बातों में उसने उलझाकर पोंड व विदेश बुलाने का लालच दिया। जिससे वह उसकी बातों में आ गया। उसने गिफ्ट के रूप में 19500 पोंड भेजने की बात कही। कुछ दिनों बाद फिर फोन आया कि पोंड का पैकेट एयरपोर्ट में फंस गया है। इस पर 15500 रुपए की पेनल्टी लगाई गई है। इस राशि को गूगल-पे से 28 अप्रैल को भेज दिए गए।

फिर उसने मैसेंजर पर बातों में लेकर और पैसों की मांग की। इस दौरान उसने धमकाया कि मैसेंजर चेट से उसे फंसा दूंगी। इसी डर के कारण 29 अप्रैल को 54800, 30 अप्रैल को 99880, 1 मई को 76400 रुपए फिर भेज दिए। फिर व्हाट्सअप कोल आई जिसमें दो अन्य लोग बोल रहे थे। उन्होंने सोफिया अल्ला की कंपनी के कर्मचारी बताकर पोंड का पार्सल फिर भेजने की बात कहते हुए 87265 रुपए की मांग की।

जिस पर आरोपियों ने उसका खाता नम्बर व आईडी मांगी जिसे उसने भेज दिया। राशि लेकर विदेश आने की बात कही। इस पर भरोसा कर व बातों में आकर फिर 10 मई को 204450,12 मई को 426135, 15 मई को 388379 रुपए भेज दिए। फिर उनका व्हाट्सअप फोन आया जिसमें 45 हजार पोंड और बढ़ाने की बात कहकर रुपए और मांगे। जिसमें अंतरराष्ट्रीय मुकदमा दर्ज करवाकर कही का नहीं छोडऩे की बात कही। जिस पर उसने 1351670 रुपए फिर उनके कहे अनुसार भेज दिए।

आरोपियों ने परिवादी को लालच देने के लिए उसके खाते में 26559 रुपए जमा भी करवाए
सुरजीत के खाते में 26559 रुपए जमा हो गए। कॉल करने के दौरान उन्होंने कहा कि यह राशि भेजकर खाता चेक किया है तथा शीघ्र ही आपके रुपए खाते में ओर भेज दिए जाएंगे। इसके बाद फिर चेतावनी देते हुए और रुपयों की मांग की। इस पर 1 व 3 जून को 3050178, 9 व 10 जून को 2167195 रुपए और उनके बताए खातों में भेज दिए। फिर उनकी व्हाट्सअप कॉल आई जिसमें 3 लाख पोंड भेजने व विदेश बुलाने के कागजात भेजने की बात कही। पोंड 11 जून तक आदमी के हाथ भेजने व 21 जून तक 2 लाख और पोंड का इजाफा कर भेजना बताया गया। इस दौरान 7921842 रुपए अब तक दे चुका था।

Exit mobile version