बुलेटिन की अंतिम खबर इसस खबर से जुड़ी हुई है, जिसे अवश्य देखें।

राजसमंद जिले के लोगों के लिए नि:शुल्क नि:संतान जागरूकता शिविर 30 अक्टूबर को पचास फीट रोड कांकरोली, राजसमंद स्थित आशिर्वाद हॉस्पीटल में आयोजित होगा। अल्का आईवीएफ श्री कनक हॉस्पिटल उदयपुर की पहल पर राजसमंद में यह नि:शुल्क जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है।

श्री कनक हॉस्पीटल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील चारण ने बताया कि 30 अक्टूबर को शिविर सुबह 10 शुरू होगा, जिसमें महिला- पुरुषों के सवालों का न सिर्फ जवाब दिया जाएगा, बल्कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा परामर्श भी दिया जाएगा। साथ ही शिविर में पंजीकृत लोगों का श्री कनक हॉस्पीटल में इलाज कराने पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट मिलेगी। साथ ही कोई भी व्यक्ति रियायती दर में टेस्ट ट्यूब बेबी के बारे में भी चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेंगे। अल्का आईवीएफ श्री कनक हॉस्पिटल उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर 3 में बीएसएनएल कार्यालय के पास स्थित है।

हो सकता है इसका इलाज

मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव सुनील चारण ने बताया कि शिविर में कई महिलाओं के मां बनने का सपना पूरा हो सकता है। बंद नलिया, अंडों का नहीं बनना, पीसीओडी मरीज, पुरुष व महिला नसबंदी पश्चात, शून्य व कम शुक्राणु बार- बार असफल आईवीएफ मरीज, बार बार गर्भपात होने वाली महिलाएं भी संपर्क कर सकती है। इसके अलावा 50 वर्ष तक की महिलाएं भी मां बन सकती है। इसके लिए स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा आसान तरीके से उपलब्ध इलाज के लिए परामर्श दिया जाएगा।

Doctor Udaipur https://jaivardhannews.com/free-child-awareness-camp-in-rajsamand/

शिविर के लिए यहां करें संपर्क

शिविर को लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 79765-24460, 90019-97440 और 87641-24005 पर संपर्क कर सकते हैं। अब देखिए, श्री कनक हॉस्पीटल उदयपुर के चिकित्सा विशेषज्ञ क्या कुछ कहते हैं।