Medical Camp 1 https://jaivardhannews.com/free-gold-prashan-camp-in-rajsamand/

Rajsamand : राजसमंद के गणेश नगर स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में शुक्रवार को आयोजित छठे निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर में 119 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की दवा पिलाकर स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित किया गया। यह शिविर बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए एक सराहनीय पहल है।

Free Camp Organize in rajsamand : शिविर प्रभारी डॉ परस राम योगी ने बताया कि शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वस्थ्य जीवन शैली के बारे में जानकारी दी गई । बच्चों में बिगड़ते खान- पान, खराब दिनचर्या एवं रहन सहन से बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। यह स्वर्ण प्राशन ड्रॉप्स बच्चों के रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने, बच्चों में स्टेमिना, शार्पनेस बढ़ाने के साथ अनेक रोगों के बचाव में भी अति लाभप्रद है। शिविर का पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रद्युमन राजोरा, उपनिदेशक डा० मुख्तियार सिंह एवं पूर्व उपनिदेशक डॉ भूरीलाल सोनी ने निरीक्षण किया। अगला सातवां शिविर 27 सितम्बर 2024 शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र में आयोजित होगा। शिविर में डॉ अजय दाधीच, नर्स सावित्री कुमारी, नर्स पूनम सुखवाल एवं परिचारक हरिशंकर जोशी ने सेवाएं दी ।