Jaivardhan News @ Rajsamand

राजसमंद शहर के पचास फीट रोड स्थित आशिर्वाद हॉस्पिटल में अल्का आईवीएफ श्री कनक हॉस्पिटल उदयपुर द्वारा नि:शुल्क संतान परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर में संतान की चाह में कई दम्पतियों ने परामर्श लिया। इससे अब राजसमंद जिले के कई महिलाओं के मां बनने की उम्मीद जगी है।

श्री कनक हॉस्पिटल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील चारण ने बताया कि शिविर में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने चिकित्सा विशेषज्ञ से परामर्श लिया। चिकित्सा परामर्श के बाद एक दर्जन दम्पतियोंं ने इलाज के लिए पंजीयन करवाया। शिविर में पंजीयन करवाने से अब श्री कनक हॉस्पिटल में उपचार कराने पर उन्हें 10 प्रतिशत तक शुल्क में छूट मिलेगी। शिविर में आशिर्वाद हॉस्पिटल राजसमंद की प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. दर्शना व्यास सिंगला के साथ नर्सिंगकर्मियों ने सेवाएं दी।

रियायती दर पर उपचार की सुविधा

उदयपुर में स्थित अलका आईवीएफ श्री कनक हॉस्पिटल में महिलाओं के मां बनने का सपना साकार हो सकता है। इसके लिए रियायती दर पर चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा उपचार किया जाता है। उदयपुर संभाग में सबसे बेहतर चिकित्सा सुविधा है। जनसंपर्क अधिकारी सुनील चारण ने राजसमंद जिले के लोगों की अपील की है कि संतान की ख्वाहिश रखने वाले दम्पती एक बार श्री कनक हॉस्पिटल में जरूर संपर्क करें, जहां काफी रियायती दर उपचार की सुविधा है।

आशिर्वाद हॉस्पिटल का साझा सहयोग

नि:शुल्क नि:संतान जागरूकता व परामर्श शिविर के आयोजन में आशिर्वाद हॉस्पिटल का भी साझा सहयोग रहा। राजसमंद में पचास फीट रोड पर आशिर्वाद हॉस्पिटल में गर्भधारण से लेकर प्रसव तक का उपचार विशेषज्ञ डॉ. दर्शना व्यास सिंगला द्वारा आधुनिक पद्धति से किया जाता है।

Madical Camp Rajsamand https://jaivardhannews.com/free-medical-camp-in-aashirwad-hospital-rajsamand/