photo1716555220 https://jaivardhannews.com/free-medical-camp-in-rajsamand-for-26-may/

Free medical camp : तुलसी साधना शिखर एवं महावीर इंटरनेशनल वर्धमान कांकरोली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजसमंद के संयुक्त तत्वाधान में आचार्य श्री महाश्रमणजी के 63 वे जन्म दिवस के अवसर पर विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन तुलसी साधना शिखर पर आयोजित किया जा रहा है।

Rajsamand news : महामंत्री नवीन चोरडिया ने बताया की शिविर में आरएनटी मेडिकल कोलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया जाएगा। शिविर तुलसी साधना शिखर, जल चक्की, सलूस रोड पर दिनांक 26 मई को प्रातः10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। शिविर में डाॅ. डी.पी. सिंह फिज़िशियन, डाॅ. अरुण गुप्ता स्त्री रोग, डाॅ. असित मित्तल चरम रोग, डाॅ. लाखन पोसवाल शिशु रोग, डाॅ. अनुराग तलेसरा अस्थि रोग, डाॅ. दीपक सेठी, डॉ अंजली सेठी सर्जन, डाॅ. अशोक बेरवा नेत्र, डाॅ. भानू प्रकाश वर्मा ENT, डाॅ. अनुष्का जोटा एवं डा. ध्रुव वानावत दंतरोग, डॉ सुखलाल जैन ( फ़िज़िशियन ) अपनी सेवाए देंगे।

ये भी पढ़ें : Love Marriage : प्रेम विवाह के बाद माता-पिता को पहचानने से इनकार, पिता ने शोक पत्रिका छपवाकर बांटी

Medical Camp in Rajsamand : ये जांचे भी होगी नि: शुल्क

Free Madical Camp in Rajsamand https://jaivardhannews.com/free-medical-camp-in-rajsamand-for-26-may/

Medical Camp in Rajsamand : इसके साथ ही शिविर में नि:शुल्क इसीजी जाँच, डायबिटीज़ जाँच, मोटापे की जाँच, हड्डियों में केल्सीयम की जाँच एवं नि : शुल्क दवाइयाँ उपलब्ध रहेगी। रेजिस्ट्रेशन शिविर स्थल पर ही होगा, शिविर की व्यवस्था को लेकर समिति के अरुण कोठारी, गणेश डागलिया, जगजीवन चोरडिया, पवन कोठारी, अरुण सोनी, राजकुमार दक, सतीश पगारिया, अनिल बडोला, भिकम कोठारी, धनेंद्र मेहता, अमित जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता लगे हुए है।