Jaivardhan News

Rape : स्कूल से घर लौट रही बालिका से गैंगरेप, बदहवास हालत में मिलने पर फैली सनसनी

rape bikaner https://jaivardhannews.com/gang-rape-of-girl-in-bikaner/

स्कूल से घर लौटते वक्त एक बालिका से गैंगरेप की घटना ने फिर मानवता को शर्मसार कर दिया। जब बालिका शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। तलाश के लिए परिजन इधर उधर भागदौड़ कर रहे थे, तभी बीकानेर के बरसिंहसर गांव के रोही क्षेत्र में बदहवास हालत में बालिका मिल गई। इसकी सूचना आग की तरह फेल गई और चौतरफा सनसनी फेल गई और गंभीर घायल बालिका को तत्काल पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है।

बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में एक स्कूल नाबालिग किशोरी घर लौट रही थी, तभी रास्ते में तीन बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। फिर उसके साथ बलात्कार किया और बाद में बदहवास हालत में उसे बीकानेर के ही गजनेर थाना क्षेत्र में बरसिंहसर गांव के रोही में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पीड़ित किशोरी का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बालिका से मुलाकात कर उससे जानकारी ली। साथ ही थाना प्रभारी सुमन शेखावत ने बताया कि 15 वर्षीय बालिका स्कूल से घर लौट रही थी, तभी बज्जू के तेजपुरा निवासी रेवंतराम (32) पुत्र टीकूराम जाट, ओमप्रकाश (31) पुत्र बंशीलाल जाट व कोलायत क्षेत्र के निवासी लीलाधर पुत्र भंवरलाल जाट पे जबरन अपहरण कर लिया। फिर उसे कार में बिठाकर गजनेर की तरफ ले गए और आरोपियों ने बारी बारी से उसके साथ बलात्कार किया।

https://jaivardhannews.com/crime-in-india/sc-st-court-rajsamand-decision/

पुलिस ने पीड़िता के लिए बयान

बालिका के अपहरण व बलात्कार की घटना के बाद उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। साथ ही एसपी तेजस्वनी गौतम के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। एक टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है, तो दूसरी टीम ने पीड़ित बालिका के बयान पंजीबद्ध करते हुए उसका मेडिकल कराया जा रहा है। साथ ही पीबीएम अस्पताल में उसका इलाज और काउंसलिंग भी की जा रही है। बालिका काफी घबराई हुई है, जिससे परिजनों की मौजूदगी में उसे परामर्श दिया जा रहा है।

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया प्रकरण

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बालिका से बलात्कार के आरोप को लेकर पुलिस ने तीनों ही आरोपियों की पहचान कर ली। साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों को तलाशा जा रहा है। बताया जा रहा है एक आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है।

https://jaivardhannews.com/rajasthan/15-medicine-samples-failed-in-chief-minister-free-medicine-scheme/
Exit mobile version