Jaivardhan News

Video : राजसमंद में पुलिस से घबराया गैंगस्टर इमरान कूंजड़ा सरेंडर होकर बोला- “मुझे मारना मत”

Imran Kunjda arrest https://jaivardhannews.com/gangster-imran-kunjda-arrested-by-udaipur-police/

आमजन में डर व दहशत कायम करने वाला शातिर आदतन अपराधी इमरान कूंजड़ा राजसमंद में पुलिस से घबरा गया। सियाणा में पुलिस को देखकर इमरान कूंजड़ा के साथी छोटा मेवाती उर्फ सरफराज ने पुलिस पर फायर कर दी, जो सीआई हनुवंतसिंह राजपुरोहित के कान के पास से गुजरी। फिर पुलिस ने बदमाशों को पीछा किया और एक से डेढ़ किमी. तक भागने के बाद गैंगस्टर कूंजड़ा हांफने लग गया। तभी पुलिस ने एनकाउंटर की चेतावनी भी दी, तो गैंगस्टर इमरान घबरा गया और खुद को सरेंडर करते हुए बोला- मुझ मारना मत। एनकाउंटर की बात सुनकर इमरान कूंजड़ा काफी घबरा गया। जैसे ही पुलिस उसके नजदीक पहुंची, तो वह थर थर कांप रहा था।

सीआई हनुवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इमरान के सियाणा क्षेत्र में होने की सूचना पर उदयपुर से पुलिस टीम पहुंची। पुलिस को पहले से आशंका थी कि बदमाश गोली चला सकते हैं। इसलिए पहले से बुलेटप्रूफ जैकेट और हथियार ले गए थे। एक बार तो वह पुलिस जीप के सामने बाइक पर निकला, लेकिन तीन लोग साथ में होने से पता नहीं चल सका। वह बाइक पर गलियों से होकर करीब 35 किमी. आगे निकल गया। तीनों बदमाश शराब व मांसाहार की दुकान पर रूके, तो टीम वहा पहुंच गई। उन्हें सरेंडर करने को कहते हुए पिस्टल तानी, लेकिन छोटा मेवाती ने फायर कर दिया, जो सीआई हनुवंतसिंह के कान के पास से गुजरी और तीनों बदमाश उठकर भागने लग गए।

Back Story : पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गैंगस्टर इमरान कूंजड़ा का बायोडेटा : शरीर डेढ़ पसली, उम्र 32 वर्ष, मुकदमे 45

भागते हुए पुलिस पर फायर कर रहे, तो पुलिस ने भी जवाब फायर किए। छह राउंड मेवाती ने किए, जबकि तीन राउंड पुलिस ने किए। खेतों की बाड़ लांघते हुए आरोपी गिर गए। भागते हुए इमरान की सांसे फुल गई। कुछ आगे जाकर छोटा मेवाती भी हांफने लगा, लेकिन पुलिस पर पिस्टल नाते रखी। पुलिस ने कहा सरेंडर कर दो, नहीं तो एनकाउंटर कर देंगे। इस पर इमरान कूंजड़ा घबरा गया और जिन्दगी की भीख मांगते हुए पुलिस के पैरो में गिरकर कहने लगा मारना मत। पुलिस ने पहली बार इमरान कूंजड़ा की आंखों में इतना खौफ देखा। इस दौरान तीनों आरोपी घायल हो गए, जबकि पुलिस जवानों के भी चोटे आए। पुलिस के सादे कपड़ों में होने से इमरान उसकी विरोधी गैंग का हमला समझ बैठा। जब उसे एनकाउंटर की चेतावनी मिली तो पुलिस का होना समझ आया।

Back Story 2 : राजसमंद में गैंगस्टर- पुलिस मुठभेड़, पुलिस ने डेढ़ किमी. पीछे दौडक़र यूं पकड़ा

इस मामले में चल रहा था फरार

यों तो इमरान और उसके गुर्गों पर कई मामले दर्ज है, मगर हाल ही में 2 जून को अम्बामाता थाने में परिवाद दर्ज हुआ, जिसमें इमरान और उसके भाइयों की ओर से धमकाने, मकान खाली करके इमरान को सौंप देने, परिवादी से मारपीट कर 5लाख रुपए की मांग करने का मामला सामने आया था। अम्बामाता थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 10 जून को गिरफ्तार एक हिस्ट्रीशीटर आदिल हुसैन से पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी इमरान कूंजड़ा है।

यह थी पुलिस टीम

आरोपियों को पकडऩे में उदयपुर डीएसटी इंचार्ज डॉ. हनुवंतसिंह राजपुरोहित, हिरणमगरी थाना प्रभारी रामसुमेर मीणा, हैडछ कांस्टेबल विक्रमसिंह, योगेश, धर्मवीरसिंह, कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार, शक्तिसिंह, किरण, रामजीलाल, उपेंद्रसिंह, रविंद्रसिंह, रामनिवास की अहम भूमिका रही। कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरपतसिंह व केलवा थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे।

Exit mobile version