Jaivardhan News

#Crime गैंगस्टर संपत नेहरा ने उगले राज, लॉरेंस का अगला टारगेट सलमान

Untitled 15 copy https://jaivardhannews.com/gangster-sampat-nehra-reveals-secrets/

चूरू शहर के एक कारोबारी से वीडियो कॉल के जरिए रंगदारी मांगने के आरोप में पंजाब की बठिंडा हाई सिक्योरिटी जेल से पूछताछ के लिए चूरू लाए गए गैंगस्टर संपत नेहरा ने कई राज उगले हैं। पुलिस व एसओजी की टीम की पूछताछ में उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अंतरराष्ट्रीय संबंधों की जानकारी दी है। उसने पुलिस को बताया कि देश के चर्चित हत्याकांडों में उपयोग ली गई जिगना पिस्टल की सप्लाई गिरोह को दिल्ली में मिलती है।

सलमान खान लौंरेंस का अगला टारगेट है। उसे पूरा करने के लिए उसने रैकी की थी। गिरोह अब भी इस टारगेट पर काम कर रहा है। सूत्रों के अनुसार संपत नेहरा ने स्वीकार किया कि उसने अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी व आपसी रंजिश को लेकर जेल से करीब 50 हत्याएं करवाई हैं। वर्तमान में उसकी गैंग में कई शहरों में करीब 300 गुर्गे शामिल है, जो उसके इशारे पर काम कर रहे हैं। नेहरा को चार फरवरी की रात पंजाब की बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर चूरू लाया गया। गैंगस्टर संपत नेहरा को यहां लाने के बाद पुलिस ने उसके घने बालों को छोटा करवा दिया। साथ ही उसने करीब सवा लाख रुपए कीमत के महंगे जूते पहन रखे थे। पुलिस ने उन्हें उतरवा कर चप्पलें पहना दीं। इसके अलावा उसके ब्रांडेड कपड़े उतरवा एक टी-शर्ट व लॉअर पहना दिया था ।

पाकिस्तान में भी कराई हत्या

गैंगस्टर नेहरा ने बताया कि लॉरेंस के कहने पर ही उसने पाकिस्तान में 3 लोगों की हत्या करवाई थी। इसके अलावा यूपी के डॉन अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या में भी गिरोह की ओर से हथियार पहुंचाने की बात कही है। लेकिन इस मामले की जांच में यूपी पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन नहीं मिला था। हालांकि पंजाबी सिंगर सिद्ध मूसेवाला की हत्या को लेकर संपत नेहरा ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के लिए लॉरेंस के कहने पर खुद के कई गुर्गों को भेजा था संपत नेहरा ने बताया कि रोहित गोदारा से भी उसका संपर्क है।

बठिंडा जेल से दो साल बाद लाए चूरू

चूरू के पंखा सर्कल रोड स्थित एक कारोबारी से पिस्तौल दिखाकर 19 जनवरी 2022 को 10 हजार रुपए की लूट हुई थी। गैंगस्टर नेहरा शोरूम के मालिक को वीडियो कॉल कर रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी भी दी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। घटना के करीब दो साल बीत जाने के बाद पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में नेहरा को बठिंडा जेल से गिरफ्तार किया।

पुलिस उप अधीक्षक जयप्रकाश अटल ने बताया कि अपराधी संपत नेहरा को पांच दिन की पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वापस बठिंडा जेल भेज दिया गया है। उससे पुलिस व कई एजेंसियों ने पूछताछ की है। पूछताछ में आए तथ्यों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version