Cylander in rajsamand https://jaivardhannews.com/gas-cylinder-caught-fire-in-rajsamand/

घर की रसोई में चाय बनाते वक्त अचानक गैस सिलेंडर के आग पकड़ने के बाद परिवार के दो लोग झुलस गए। हादसे के बाद भभकते सिलेंडर को घर से बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जरा बेपरवाही किसी की जान भी ले सकती है, मगर परिवार के सदस्यों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

यह घटना राजसमंद शहर के पास पीपली आचार्यान ग्राम पंचायत मुख्यालय की है। हीरालाल कुमावत ने बताया कि वह रविवार को ही सिलेंडर री-फिल करवा कर घर पर लाया था। दोपहर के समय वह खेत से घर आया। गैस पर चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाया। इस दौरान रेगुलेटर के पास अचानक गैस निकली और सिलेंडर ने आग पकड़ ली। ऐसे में हीरालाल ने हिम्मत दिखाते हुए गैस की टंकी खींचकर रसोई से बाहर निकाली। इस दौरान भभकती आग की चपेट में आने से पूरण व कालूराम मामूली झुलस गए। ग्रामीणों ने दोनों को जिला चिकित्सालय ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। हादसे की सूचना पर ग्रामीण दौड़कर आए और गैस की टंकी को बोरी में लपेटकर आग पर काबू पाया। आग की घटना से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।