LPG Cylender https://jaivardhannews.com/gas-cylinder-prices-cut-by-rs-100/

lpg cylinder price : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। यह कटौती 8 मार्च 2024 से लागू हो गई है। इस कटौती के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 1053 रुपये की जगह 953 रुपये में मिलेगा। मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपये, चेन्नई में 818.50 रुपये और कोलकाता में 840.50 रुपये होगी। इस तरह lpg cylinder price में 100 रुपए कम किए हैं। international women’s day पर प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया है।

PM Narendra Modi ने एक्स पर बताया कि अब LPG सिलेंडरों की कीमत में 100 रूपए तक की कमी की जाएगी। आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में घरेलू गैस सिलेंडर 906.50 रूपए में मिल रहा है, वो अब 806.50 रूपए में मिलेगा। वहीं उज्वल्ला योजना के लाभार्थियों को ये गैस सिलेंडर 450 रूपए मिल रहा है, जो अब राज्य व केन्द्र सरकार की सब्सिडी मिलने से अब यह 456.50 रूपए सस्ता प्राप्त होगा।

सिलेंडर दाम लंबे समय बाद घटे : PM Modi की सौगात

देश में लंबे समय बाद गैस सिलेंडर के दाम घटाए हैं। प्रधानमंत्री की इस सौगात को आने वाले लोकसभा के चुनाव के नजरिए से भी देखा जा रहा है, मगर जो भी हो, मगर एक बार तो आमजन को महंगाई से कुछ राहत मिलेगी। PM Narendra Modi की कोई घोषणा करने की बजाय X पर जानकारी साझा की है।

PM Narendra Modi ने एक्स पर लिखा

Untitled 30 copy https://jaivardhannews.com/gas-cylinder-prices-cut-by-rs-100/

commercial lpg gas cylinder price : महिला दिवस के अवसर पर, हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

lpg gas cylinder price : राजस्थान के इन जिलों में गैस सिलेंडरों की रेट

जिलासिलेंडर रेट अबसिलेंडर रेट पहले
जयपुर 806.50906.50
जोधपुर 811911
सीकर 819919
कोटा824924
अजमेर805.50906
उदयपुर834.50934.50
बीकानेर815815