02 12 https://jaivardhannews.com/girl-battling-cancer/

भीम उपखण्ड के एक छोटे से गांव पोखरिया का तालाब, बालातों की गुंवार की 12 वर्ष की बालिका राजकुमारी कैंसर की बीमारी से जूझ रही है। जब इसकी जानकारी भीम के युवाओं को मिली तो उन्होंने इसके उपचार के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से राशि जुटाना शुरू कर दिया है।
भीम सरपंच यशोदा कंवर ने बालिका को अपने निजी खर्चे से संचालित एंबुलेंस द्वारा जयपुर पहुंचाया गया। वहां भगवान महावरी हॉस्पिटल में सैंपल जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट 9 जून तक आएगी। वहीं क्षेत्र के युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से मात्र 24 घंटे में 1 लाख पचास हजार रुपए की सहयोग राशि इकट्टी कर ली और लगातार इस कार्य में जुटे हुए है और प्रयासरत है कि राजकुमारी का पूरा इलाज करवाकर ही दम लेंगे।

बकरी पालन कर पिता चलाता है परिवार
बालिका के पिता बकरी पालन के माध्यम से परिवार का गुजारा चलाते है। ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और रहने के लिए झोपड़ीपट्टी ही है। वहीं परिवार में बालिका राजकुमारी सहित 6 बहनें और दो भाई है। बताया कि बालिका जब काफी छोटी तो चोट आने से इंफेक्शन हो गया, जो धीरे-धीरे पैर के घुटने से शुरू होकर आंख तक पहुंच चुका है।

दूसरे जिलों से भी मिल रही मदद
इसके लिए वे सोशल मीडिया से राशि जुटाने के साथ ही विभन्न संगठनों, ट्रस्ट और फाउंडेशन से लगातार जुड़े हुए है, जिससे राजकुमारी को पूर्ण सहयोग मिल सके। इसके लिए मगरा क्षेत्र के अतिरिक्त पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर, उदयपुर और अन्य जिलों से सहयोग राशि प्राप्त हो रही है।

यदि कोई सहयोग करना चाहता है तो राजकुमारी की मां मीरा देवी के खाते में सहयोग राशि डाल सकते है

Bank Name – Bank Of Badoda Bhim
Name – MIRA DEVI W/O NARAYAN SINGH
A/C No :- 30260100018148
IFSC CODE – BARB0BHIMXX
अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करें 8003017787,8209474658