Site icon Jaivardhan News

राजसमंद में पहले दिन दोस्ती, दूसरे दिन मस्ती व बलात्कार, तीसरे दिन फरार और 23वें दिन गिरफ्तार

girl rape https://jaivardhannews.com/girl-rape-in-rajsamand/
पहले दोस्ती, दूसरे दिन मौज- मस्ती, तीसरे दिन युवक फरार, 23वे दिन गिरफ्तार | Jaivardhan News | Police

राजसमंद में एक किशोरी और एक युवक के इश्क की अनूठी घटना घटित हुई है। पहले दिन सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती होती है, दूसरे दिन दोनों मौज मस्ती व तीसरे दिन फरार और 23वें दिन युवक को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है।

यह घटना है राजसमंद शहर में कांकरोली थाना क्षेत्र की। कांकरोली थाना प्रभारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि 1 दिन पहले फेसबुक फेंरड बने और उसके बाद फोन कॉल या वाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर पर इतनी चिकनी चुपड़ी चैटिंग होने लगी कि वे एक दूजे को चाहने लग गए। चाहत भरी बातों ही बातों में दोनों ही डूब गए। फिर मौज, मस्ती करने लगे और एक दूजे के कई फोटो व वीडियो खींच लिए। मस्ती मस्ती में युवक ने किशोरी से अवैध संबंध बना डाले। फिर उसके साथ खींचे गए फोटो को वायरल कर युवक ब्लैकमेल करने लगा, तो तीसरे दिन ही उनकी दोस्ती में दरार पड़ गई और पीडि़ता ने थाने में बलात्कार करने व फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने का प्रकरण दर्ज हुआ। इस पर कांकरोली पुलिस ने जांच करते हुए 23 दिन बाद कलालवाटी राजनगर निवासी 20 वर्षीय युवक आकाश दमामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश हुए हैं।

युवा वर्ग पर हावी सोशल मीडिया

सोशल मीडिया का आधुनिक युग किशोर व युवाओं पर हावी होता जा रहा है। आकाश की सोशल मीडिया के जरिये ही परिचय। फिर कुछ सोचे, समझे व जाने बिना ही मात्र दो दिन की फोन कॉल व सोशल मीडिया चैटिंग में इतनी हावी हो गई कि किशोरी ने अटूट विश्वास कर दिया। किशोरी नाबालिग है, तो युवक की उम्र भी 20 वर्ष है। ऐसे में प्रत्येक परिवार को अपने बच्चों के प्रति सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया के सदुपयोग से कई लोगों की दूरियां कम भी हुई है, तो दुरुपयोग से कई परिवार उजड़ गए हैं। इसलिए सोशल मीडिया का सोच समझकर प्रयोग करें।

Exit mobile version