Girls Day Special : राजसमंद शहर के देव हेरिटेज होटल में समग्र शिक्षा विभाग की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक ब्लॉक से मॉडल लेकर आई छात्राओं की कला, कौशल ने सबको चकित कर दिया। पर्यावरण, सोलर, कृषि, आधुनिक कॉलोनी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ अंग्रेजी, हिन्दी व गणित को आसान तरीके से सीखने के मॉडल प्रस्तुत किए, जो आमजन के लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकते हैं। प्रदर्शनी में प्रत्येक मॉडल का मूल्यांकन किया गया और उसके बाद उत्कृष्ट मॉडल वाली छात्राओं के साथ अलग अलग क्षेत्र में बेहतर परिणाम देने वाली छात्राओं, युवतियों व शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।
Education Department Rajsamand : समग्र शिक्षा विभाग की ओर सुबह 11 बजे से मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें जिलेभर से ब्लॉक स्तर पर अव्वल रहे छात्र छात्राओं के मॉडल को प्रदर्शित किया गया, जिनका कार्यक्रम अधिकारी बालिका शिक्षा राकेशपुरी गोस्वामी के सानिध्य में शिक्षकों की टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया। उसके बाद सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसके प्रारंभ में कार्यक्रम अधिकारी बालिका शिक्षा राकेशपुरी गोस्वामी ने बालिका दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक घनश्याम गौड़ ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में समग्र शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। आवासीय विद्यालयों की गतिविधियां बताई। साथ ही एक नेड़च आवासीय स्कूल की गतिविधियों को वीडियो के माध्यम से दर्शाया गया। फिर भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने कहा कि आज बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। फिर भी ग्रामीण क्षेत्र में कुछ चिंताजनक हालात है, जिस पर सोचने की जरूरत है।
Rajsamand News : आज बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की भजनलाल सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं और इस तरह के ब्लॉक व जिला स्तर पर कार्यक्रम होने से भी कहीं न कहीं बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलता है। उसके बाद मुख्य वक्ता के रूप में पेडवुमन भावना पालीवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी बालिकाओं के पीरियड के वक्त छुआछूत की स्थिति देखी जाती है, जो नहीं होनी चाहिए। भावना ने कहा कि उनके द्वारा शहर व गांव ढाणी की बालिकाओं को पेड वितरण किए जा रहे हैं और बालिकाओं को घर से बाहर निकल आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न क्षेत्र स्कील डवलपमेंट के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया। 48 बालिकाओं ने प्रदर्शनी में अपने मॉडल प्रस्तुत किए। बेहतर मॉडल बनाने वाली बालिकाओं के अलावा 8वीं, दसवीं व 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा खिलाड़ी, आत्मरक्षा, नृत्य, पेंटिंग सहित विभिन्न तरह की विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा अलग अलग क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक दीप्ति माहेश्वरी के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष बारहठ, भावना पालीवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुटबिहारी शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी नूतन प्रकाश जोशी, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार गग्गड़, कार्यक्रम प्रभारी रूपेश पालीवाल, विनोद हेड़ा, महेश पालीवाल सहित कई शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका बारहठ ने किया।
MLA Deepti Maheshwari : दीप्ति ने बालिकाओं को किया प्रोत्साहित
MLA Deepti Maheshwari : कार्यक्रम में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि बालिकाएं अपना लक्ष्य तय कर लें और उसके बाद उस पर आगे बढ़ने के लिए प्रयास शुरू कर दें। आपको रोकने, टोकने वाले कई लोग मिलेंगे, मगर आप अपना ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखें और किसी की बात को न सुनें। सिर्फ अपने मन की बात को सुने। साथ ही माता- पिता का मार्गदर्शन जरूर लें और उनके मार्गदर्शन के बगैर आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं। विधायक दीप्ति ने कहा कि माता पिता कभी भी आपको गलत राह नहीं दिखाते। इसलिए उनका कहना हमेशा मानना ही होगा। इसके अलावा किसी की मत सुनो। विधायक दीप्ति ने अपने जीवन संघर्ष की कहानी भी बताई। दीप्ति ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाया गया, तो उनके पति व परिवार में कई तरह की बातें हुई, लेकिन वे चुनाव लड़ी और कार्य करके दिखाया। फिर उनके पति व पूरा परिवार सहमत व खुश हो गया। उसके बाद भी राजनीति के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन आज जनता की स्नेह, प्रेम और उनकी कड़ी लगन, मेहनत का नतीजा है कि वे काफी कुछ समझ गई और विधानसभा में क्षेत्रीय जनता की आवाज बनी है।