Jaivardhan News

Video : सरपंच की पहल से लावासरदारगढ़ अस्पताल को अब मिल सकती है बड़ी सौगात

01 41 https://jaivardhannews.com/government-hospital-gift-to-medical-kit/
पवन वैष्णव
आमेट

राजसमंद जिले में कोरोना संक्रमण से आमजन को राहत देने के लिए लगातार भामाशाह व समाजसेवी मदद को आगे आ रहे हैं। समाजसेवी व लावासरदारगढ़ सरपंच प्रवीण मेवाड़ा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावासरदारगढ़ में ढाई लाख के चिकित्सकीय उपकरण भेंट किए गए हैं।

समाजसेवी मेवाड़ा द्वारा 2 ऑक्सीजन कंस्टे्रटर, 5 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, 4 प्लस ऑक्सीमीटर, 2 बीपी स्टूमेंट, 2 शुगर लेवल मशीन, 1 व्हील चेयर, 1 स्ट्रक्चर, 1 नेमुलाइजर मशीन, 1 एम्बु बैग, 5 ऑक्सीजन मास्क अस्पताल को सुपूर्द किए गए हैं। मेवाड़ा ने अस्पताल प्रशासन के समक्ष प्रस्ताव रखते हुए कहा कि अगर सरदारगढ़ अस्पताल में प्रशासन द्वारा 5 ऑक्सीजन युक्त बैड की स्वीकृति दे दी जाए, तो उसके लिए जो भी दवा, संसाधन या अन्य जरूरतें होगी, उसका खर्च वे खुद उठाने को तैयार है। वर्तमान में क्षेत्र में कोरोना के गंभीर मरीजों को आमेट अथवा राजसमंद चिकित्सालय रेफर करना पड़ रहा है, जबकि पहले से राजसमंद व आमेट में ज्यादातर बैड भरे रहते हैं। इस कारण लोगों को उदयपुर तक रेफर करने के बाद भी ऑक्सीजन बैड नहीं मिल पा रहे है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

समाजसेवी व सरपंच प्रवीण ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाशचंद्र शर्मा से मांग की है कि वे लावासरदारगढ़ अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 5 बैड को स्वीकृति प्रदान करें, ताकि क्षेत्रीय लोगों को राहत मिल सकें। फिर कोविड केयर सेंटर में आमजन की सुविधा व चिकित्सकीय संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए वे सदैव तैयार रहेंगे। मेवाड़ा ने कहा कि सरदारगढ़ के साथ आ पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हरसंभव मदद के लिए वे तैयार हैं और हमेशा रहेंगे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राकेश हिंगड़, गजेंद्र मालवीय, मुकेश वैष्णव, हेमंत वैष्णव, सांवरसिंह, मेल नर्स जगदीश लौहार, लेब टेक्निशियन घनश्याम मेवाड़ा, भूपेश सेठ, लक्ष्मणसिंह लसानी, किशनसिंह गोपालपुरा सहित कई ग्रामवासी व अस्पताल के चिकित्सक व कार्मिक मौजूद थे।

Exit mobile version