घर में रात को दादी के साथ 9 वर्षीय बच्ची सो रही थी, तभी सांप कमरे में घुस आया और दादी के साथ पोती को भी डस लिया। सर्प के डसने के बाद दादी व पोती उठ गई और चीख सुनकर परिजन भी जाग गए। फिर परिजनों ने सर्प को मारकर उसके शव को भी केलवाड़ा अस्पताल पहुंचे, तब तक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि महिला को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। फिर उदयपुर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।
यह घटना है राजसमंद जिले में केलवाड़ा थाना क्षेत्र में तलादरी ग्राम पंचायत के मेलावड़ी गांव की। मेलावड़ी गांव में 50 वर्षीय चुनकी बाई पत्नी लालसिंह उसकी 9 वर्षीय पोती डाली के साथ एक कमरे में सो रही थी। रात करीब तीन से साढ़े तीन बजे अचानक कमरे में सांप ने बच्ची के साथ उसकी दादी को डस लिया। इस पर बच्ची डाली के साथ चुनकीबाई की चीख सुनकर परिवार में पुत्र बब्बरसिंह सहित अन्य परिजन जाग गए। साथ ही कमरे को खोलकर दादी- पोती घर से बाहर निकले और परिजनों ने सांप को तलाश कर मार दिया। फिर कुछ देर बाद परिजन दोनों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा लेकर पहुंचे, जहां 9 वर्षीय बच्ची डाली को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला चुनकीबाई का इलाज शुरू कर दिया। इलाज चल रहा था, तभी बच्ची की मौत से घबराए परिजन और जोखिम में नहीं लेना चाह रहे थे। इस पर परिजन महिला को केलवाड़ा अस्पताल से उदयपुर लेकर रवाना हो गए। फिर रास्ते में महिला के शरीर में जहर बढऩे से मौत हो गई। उसके बाद महिला के शव को वापस केलवाड़ा अस्पताल लाए। बाद में केलवाड़ा थाना पुलिस ने बच्ची के साथ महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सर्प के इलाज की सारी सुविधा
अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा में सांप के डसने पर त्वरित उपचार की सुविधा है। स्नेक बाइट का इंजेक्शन भी है। ऐसे में किसी भी अगर सर्प डसे, तो तत्काल अस्पताल पहुंच जाए, ताकि त्वरित उपचार होकर स्वस्थ हो सकेंगे।