राजसमंद। रेलमगरा थाना क्षेत्र के पछमता सरपंच के घर पर बजरी माफियाओं द्वारा पथराव करने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी भरतनाथ योगी ने बताया कि ग्राम पंचायत पछमता के सरपंच हेमंत पुत्र राधेश्याम माहेश्वरी ने बजरी माफियाओं द्वारा पथराव करने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि सरपंच बनने के साथ ही बनास नदी से अवैध बजरी दोहन रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर बनास नदी पर होमगार्ड के जवान तैनात करवाए गए। जिससे बजरी दोहन पर अंकुश लगा। इसी रंजिश के कारण बजरी माफियाओं द्वारा धारदार हथियार, लट लेकर सरपंच के निवास पर हमला करने के लिए पहुंच गए। लेकिन घर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। जिसे बजरी माफियाओं ने सरपंच सहित परिवार के लोगों को बाहर निकलने और गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ मकान पर पथराव भी किया। सरपंच की बहन ने हल्ला किया तो मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल गए। इसके बाद बजरी माफिया फरार हो गए। इस पर गिलुंड चौकी प्रभारी महिपाल सिंह के द्वारा कार्रवाई करते हुए रवि कुमार पुत्र अंबालाल गाडरी, किशनलाल पुत्र उदयराम गाडरी, नारायणलाल पुत्र बाबूलाल नायक, रमेश पुत्र रतनलाल बंजारा निवासी पछमता, मुकेश चंद्र पुत्र उदयराम जाट, लादूलाल पुत्र मोहनलाल जाट निवासी सिंदेसर कला, लीलाधर पुत्र मांगीलाल गाडरी निवासी रगसपुरिया को गिरफ्तार किया गया। यह सभी आरोपी बनास नदी से अवैध बजरी दोहन करने का कार्य करते हैं तथा सभी आरोपियों से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ के साथ ही वाहनों को जप्त किया गया।