लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद और छात्र छात्राएं अपने घरों में। कुछ छात्र ऑनलाइन पढ़ाई भी कर रहे होंगे, तो कुछ की पूर्ण रूप से पढ़ाई ठप है। स्कूल चाहे प्राइवेट हो या सरकारी। सभी छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई, मगर घर बैठे अपने हुनर व टेलेन्ट को परखने का राजसमंद के छात्रों के लिए एक शानदार मौका आया है। GVM पूर्व छात्रसंघ, Jaivardhan News एवं Diya Rajasthan ऐसे टेलेन्टेड छात्रों को Online Exam का प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा है, जिसमें कोई भी छात्र ऑनलाइन www.gvmrajsamand.in रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अब तक 150 से ज्यादा छात्र पंजीयन कर चुके हैं।
GVM Rajsamand के मनीष लश्करी ने बताया कि GVM Alumni, Jaivardhan News और Diya Rajasthan के साथ आयोजित GSAT-2021 में छात्र छात्रा को न सिर्फ अपने टेलेंट को परखने का शानदार मौका मिल रहा है, बल्कि मोबाइल सहित कई ईनाम भी जीत सकेंगे। इसमें कक्षा 1 से 10 तक के छात्र छात्रा शामिल हो सकेंगे। खास बात यह है कि टेलेंट को परखने के लिए आयोजित GSAT-2021 में राजसमंद शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी छात्र भाग ले सकते हैं।
करिए रजिस्ट्रेशन, दिक्कत आए तो करें संपर्क
वेबसाइट www.gvmrajsamand.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन को लेकर या इसमें भाग लेने को लेकर कोई कन्फूज हो रहे हो या कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो कभी भी मोबाइल नम्बर 86195-76849 पर संपर्क कर सकते हैं।
एक्जाम का यह है तरीका
जीवीएम राजसमंद के विवेक साहू ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई शाम 5 बजे से एक घंटे तक होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र को वाट्सएप ग्रुप के जरिये जोड़ दिया जाएगा और उसके मोबाइल पर एक्जाम का ऑनलाइन लिंक भेजा जाएगा। घर बैठे ऑनलाइन लिंक खोलकर शाम 5 बजे से घर बैठे एक्जाम दे सकेंगे। एक्जाम के बाद अगले सप्ताह के अंत तक परिणाम घोषित कर विजेताओं को ईनाम दिए जाएंगे।