देलवाड़ा। लॉकडाउन में एक तरफ जहां हर व्यक्ति का घर से बाहर निकलना ही प्रतिबंधित है, ऐसी स्थिति में एक दर्जन लोग जंगल में अलग अलग जगह ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की दो टीमों ने छापामार कार्रवाई की, तो जुआ खेलने वाले इधर उधर भागने लगे, मगर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से बचने के लिए कई युवाओं ने राजनीतिक एप्रोच भी लगाई, मगर पुलिस की सख्ती के चलते सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और पुलिस द्वारा उनसे ताश पत्तों के साथ 5 हजार 235 रुपए बरामद कर लिए।
देलवाड़ा थाना प्रभारी उदयलाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि देलवाड़ा के पास जंगल में पेड़ के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर दो अलग अलग टीमों का गठन किया। फिर एक टीम में थाना प्रभारी उदयलाल के नेतृत्व में ओमाराम, लक्ष्मीनारायण, कैलाश, नानालाल ने दबिश दी। पुलिस दल देखकर इधर उधर भागने लगे, मगर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया, जहां अर्जुन यादव, मनोज यादव, गोविंद यादव, विनोद यादव, हिम्मत यादव, सुरेंद्र जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 2715 रुपए व ताश के पत्ते बरामद हुए। साथ ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह देलवाड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक बरकत खां के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शंकरलाल, पुनाराम, लक्ष्मणलाल ने भी जंगल में एक अन्य जगह दबिश दी, जहां जुआ खेलते हुए मनीष यादव, सचिन यादव, धर्मेंद्र यादव, गजेंद्र यादव, दीपक यादव को पकड़ा और उनके कब्जे से 2520 रुपए नकद जब्त किए गए। देलवाड़ा पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से कस्बे के कई लोगों में हडक़ंप मच गया। बाद में पुलिस ने भविष्य में जुआ नहीं खेलने के लिए पाबंद कर छोड़ दिया।