Jaivardhan News

Video… राजसमंद में बारिश के दिन और रात, गिरे ओले, अब आगे कैसा रहेगा मौसम, देखिए

राजसमंद शहर के साथ ही राजस्थान के सभी जिलों में अचानक मौसम पलटने के साथ ही हल्की से तेज झमाझम बारिश हुई। राजसमंद के साथ उदयपुर संभाग में ओले गिरे, जिससे एक बारगी सड़कों से लेकर मकानों की छतों पर बर्फ की चादर बिछ गई। इससे खास तौर ओले गिरने से फसलें चौपट हो गई। राजसमंद शहर से लेकर उदयपुर, कोटा, अजमेर व जयपुर तक रूक रूक कर बारिश का दौर दिनभर जारी रहा। रात 9 बजे तक भी बारिश कुछ देर रूक रूक कर होती रही। अब सोमवार को भी पूर्ण रूप से मौसम साफ होने की कोई उम्मीद नहीं है। कुछ इलाके में बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय होने से एकाएक मौसम बदल गया और इसी वजह से बारिश हुई और ओले गिरे है।

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदल गया और बारिश के साथ कई जगह ओलावृष्टि हुई और आगे सोमवार को भी बारिश व ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी को उत्तर और उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश होने की संभावना है। शनिवार शाम करीब 6:30 बजे के बाद मौसम पलट गया और शनिवार रात 9 बजे से ही रिमझिम बारिश् का दौर शुरू हो गया, जो रविवार देर रात तक रूक रूक कर जारी रहा। बिजली चमकने और बादलों की गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे एक बारगी मौसम सावन- भादो जैसे हो गए।

डांसरिया में बिजली गिरने से दो मकान क्षतिग्रस्त

राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के डांसरिया में आकाशीय बिजली गिरने से दो मकान के कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में महिला भगवतीदेवी झुलस गई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर जिले के ब्यावर रेफर कर दिया गया है। देर रात से ही बिजली चमकने और बादलों की गर्जना के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी है।

Rain in rajsamand 1 https://jaivardhannews.com/hail-accompanied-by-rain-in-rajasthan-along-with-rajsamand/

बेर के आकार के गिरे ओले

राजसमंद में रविवार सुबह बारिश के साथ ही कई जगह ओले भी गिरे। रुक-रुक कर बारिश के साथ केलवा, सियाणा, खमनोर, देलवाड़ा, उदयपुर और राजसमंद जिले से लगती चित्तौड़गढ़ जिले के सीमावर्ती इलाके में भी ओले गिरे। ओले बेर के आकार के गिरे थे और कई जगह सड़कों पर ओलो की चादर बिछ गई। इससे मौसम ठंडा हो गया और सर्दी बढ़ गई। बताया कि रविवार सुबह 8 बजे तक कुल 17.2 मिमी बारिश हुई। इस बारिश से गेहूं, चना, सहित बैंगन, टमाटर, मेथी सहित अन्य सब्जियों के लिए फायदेमंद साबित होगी। चने की फसल में खराबा हुआ है। राजसमंद के पास केलवा, सियाणा, देवपुरा, मोखपुरा, सहित आस पास के क्षेत्रों में बडे बेर के आकार के ओले भी गिरे। जिससे कुछ स्थानों पर फसल खराबे की आशंका बनी है।

राजसमंद के साथ प्रदेशभर में बारिश

राजसमंद के साथ ही प्रदेश के उदयपुर, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बूंदी, अलवर, चित्तौड़गढ़, टोंक, जयपुर जिले में अच्छी बारिश हुई है। इस तरह राजसमंद जिले में शनिवार रात को ही 17 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी तरह बूंदी में 11 एमएम, डूंगरपुर, जयपुर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, दौसा, अलवर जिले में भी रूक रूक कर बारिश का दौर दिनभर चलता रहा।

ओलावृष्टि से चौपट हो गई फसलें

बारिश के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे खास तौर से रबी की फसलें बेमौसम की बारिश व ओलावृष्टि की वजह से आड़ी पड़ गई। इस कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। गेहूं व अफीम की फसलों में भी नुकसान हुआ है, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिले में अफीम के डोडे टूट गए और अब अफीम का दूध नहीं निकलेेगा। इनके सीपीएस पद्धति (यानी बिना चीरा लगाए नारकोटिक्स को सौंपना था) उनको काफी नुकसान हुआ है। अफीम के पत्ते भी टूट गए। फसलें आड़े गिर गए। वहीं, किसान प्रकाश ने बताया कि गेहूं की फसलें भी आड़ी गिर गई। अब कटाई मुश्किल से होगी। पैदावार कम होगी।

बारिश के बाद तापमान गिरा, सर्दी बढ़ी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही राजसमंद जिले में बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट आई। इससे एकाएक मौसम में ठंडक गुल गई और सर्दी काफी बढ़ गई है। हल्की से तेज बारिश का दौर दिनभर चलता रहा। इसी वजह से तापमान काफी कम हो गया। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते कुछ दिनों से उतर भारत से आई सर्द हवा के कारण सर्दी बढ़ी हुई थी।

आबूरोड में 8 एमएम बारिश हुई

आबूरोड समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार रात को बारिश हुई। तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। तहसीलदार रायचंद देवासी ने बताया- आबूरोड में बीती रात को 8 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद शहर में कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। उधर रातभर शहर समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में बारिश के कारण बिजली भी गुल रही। जिससे लोग परेशान नजर आए। बारिश से अरंडी, सरसों की फसलों को नुकसान का अनुमान है। वहीं गेहूं, जौ की फसल को फायदा होगा।

उदयपुर में ओलों ने तबाह की फसल

उदयपुर जिले में भी झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे खेतों में फसलें तबाह हो गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि फसलें ओलों की वजह से पूरी तरह तबाह हो गई है। बड़ी मुश्किल से इस बार तेज सर्दी के बीच फसल को बचाने के लिए जतन कर रहे थे, मगर एक ही रात में सारी किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। अब किसानों के लिए फसल बुवाई की लागत निकालना भी बेहद मुश्किल होगा। किसानों ने बेमौसम की बारिश से खेतों में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर राज्य सरकार से मुआवजा दिलाने की किसानों ने मांग उठाई है।

राजसमंद के साथ इन जिलों में अब येलो अलर्ट

अचानक बारिश के बाद राजसमंद और उदयपुर जिले के साथ ही कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, भीलवाड़ा, झालावाड़, प्रतापगढ़, बारां, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, बीकानेर, जालोर, पाली और श्रीगंगानगर में बादल गर्जन के साथ ही बारिश की संभावना बनी हुई है। इस तरह मौसम विभाग द्वारा इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि का भी खतरा

राजस्थान में जयपुर के साथ भरतपुर, दौसा, धौलपुर, अलवर, बूंदी, करौली, झुंझुनूं, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ व नागौर जिले में भी बादल चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है और ओलावृष्टि का खतरा भी मंडरा रहा है। बताया कि 30 से 40 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version