Jaivardhan News

हल्दीघाटी में हकीम खां सुरी की मजार पर तोडफ़ोड़, खमनोर थाना प्रभारी को हटाया

Haldighati 2 https://jaivardhannews.com/hakim-khan-suris-tomb-was-vandalized-in-haldighati-khamnor-sho-removed/

राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में हल्दीघाटी (Haldighati) दर्रे में स्थित महाराणा प्रताप के सेनापति हकीम खां सुरी की मजार से असामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ कर दी। घटना की सूचना पर देर रात ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और संदिग्ध गतिविधि वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इधर, खमनोर थाना प्रभारी कैलाशसिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस के अनुसार हल्दीघाटी दर्रे में महाराणा प्रताप के सेनापति हकीम खां सुरी की मजार बनी हुई है, जहां देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा तोडफ़ोड़ कर दी गई। घटना की सूचना पर खमनोर थाना प्रभारी कैलाशसिंह मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए, मगर तक बदमाश प्रवृत्ति के लोग फरार हो गए। फिर रातभर असामाजिक तत्वों की तलाश में पुलिस जुटी रही, लेकिन मंगलवार दोपहर तक भी बदमाशों का पता नहीं चल सका। इस बीच कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा के साथ भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। असामाजिक तत्वों के खिलाफ खमनोर थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही अल सुबह ही पुलिस ने क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में क्षतिग्रस्त मजार की मरम्मत करवा दी। #rajsamandpolice

पुलिस छावनी बन गया हल्दीघाटी

मजार से तोडफ़ोड़ की घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस जाब्ता तैनात हो गया। इस तरह हल्दीघाटी क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। फिलहाल हल्दीघाटी से लेकर खमनोर तक शांति व्यवस्था कायम है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के प्रबुद्धजनों को बुलाकर विशेष बैठक भी की। #rajsamand

खमनोर थाना प्रभारी को हटाया

घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने खमनोर थाना प्रभारी कैलाशसिंह को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही उप निरीक्षक नवलकिशोर को खमनोर थाने की कमान सौंपी है, जो पहले देलवाड़ा थानेदार रह चुके हैं।

#jaivardhannews #rajasthanpolice #rajsamandpolice #udaipurpolice Maharana prtap #udaipur

Exit mobile version