Jaivardhan News

कोविड-19 महामारी के संक्रमण को खत्म करने की मन्नत को लेकर किया हवन अनुष्ठान

01 88 https://jaivardhannews.com/havan-rituals/


राजसमंद। 
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर राजनगर भोईवाड़ा स्थित चामुण्डा माता मंदिर परिसर में रविवार सुबह वीर हनमान मंदिर, बालाजी नगर के महंत श्यामदास महाराज के सानिध्य में पण्डित गोविंद पालीवाल आमेट, पण्डित सत्यनारायण खण्डेलवाल मोही द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ हवन यज्ञ के साथ क्षेत्र में खुशहाली एवं उन्नती की मन्नत को लेकर दुर्गा सप्तसती का पाठ किया गया। पण्डित गोपाल खण्डेलवाल ने बताया कि नगर के प्रबुद्धजनों की मंशानुरूप क्षेत्र में कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने तथा कोरोना महामारी में संक्रमित होकर मौत को प्राप्त होने वाली दिवंगत आत्माओं को शांति देने, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने एवं महामारी के चलते दुषित हुए वातारण के शुद्धिकरण कराने के लिए आयुर्वेदिक विषाणुनाशक औषधियों का विशेष मिश्रण तैयार कर यज्ञ के माध्यम से आहुतियां देकर हवन किया गया।

हवन यज्ञ में लोगों ने कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए औषधी का धुप किया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण सुगंधमय हो गया। इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र द्वारा समस्त नगरवासियों के स्वस्थ होने की कामना की गई। साथ ही आदित्य गणों, सूर्य देव तथा वैश्वानर देव को विषाणु नाशक वैदिक मंत्रों द्वारा आहूतियां समर्पित की गई के साथ शुभकामना मंत्र तथा अंत में शांतिपाठ किया गया। हवन अनुष्ठान में भोपाजी हेमराज भोई माली, सोहनलाल टांक, घासीराम भोई माली, गंगाराम भोई, नाथुलाल भोईमाली, बालूराम भोईमाली, चुन्नीलाल भोईमाली, भगवतीलाल सोनी, दिनेश निष्कलंक, दिपक सोनी, रमेश भोई, कमलेश भोई माली, श्यामलाल भोईमाली आदि सहयोग रहा।

Exit mobile version